घर के प्लांट्स की देखभाल इस तरह कर रहे हैं लोग आप पढि़ए ये जरूरी तरीके, जो आपके प्लांट्स को हमेशा खिलता रखेगा। गर्मी में भी फूल-पत्तियां सभी सुरक्षित रखेंगे। आपको ये जरूरी टिप्स फॉलो करने चाहिए। हालांकि शहर के गार्डनिंग लवर्स इन चीजों का बखूबी ध्यान रखते हुए पौधों की देखभाल कर रहे हैं।
धूप पर न रखें प्लांट्स
पौधे धूप में जल्दी मुरझा जाते हैं और पानी भी सूख जाता है। एेसे में कोशिश करें कि पौधों को डायरेक्ट धूप के संपर्क में न रखें। शेड का प्रयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही पेड़-पौधों और बगीचां को कीट से दूर रखने के लिए प्राकृतिक कीटनाशकों का प्रयोग करें। एक कीट लगा प्लांट पूरे बगीचे को खराब रख सकता है।
सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद दें पानी
गर्मी के दिनों में पौधों को पानी का टाइम बदलें। सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद यदि पौधों को पानी देंगे तो यह उनके जीवन के लिए बेहतर होगा। ठंडे मौसम में पानी देने से पानी उड़ता नहीं है और वह जड़ों तक जाता है। इसके साथ ही गमले या गार्डन में गिरी सूखी पत्तियों से खाद को ढंक दें। इससे पानी उड़ेगा नहीं और रिसकर यह जड़ों तक पहुंच जाएगा।
ड्रॉपिंग सिस्टम अपनाएं
वनस्पति शास्त्र विशेषज्ञ डॉ. शशि तिवारी ने बताया कि ड्रॉपिंग सिस्टम सबसे बेस्ट है। यदि आप कहीं बाहर भी जा रहे हैं तो प्लांट्स की देखभाल होती रहेगी। बॉटल में गमले के ऊपर किसी रस्सी या हुक की सहायता से लटका दें। इससे थोड़ा- थोड़ा पानी मिलता रहेगा।