जबलपुर

परिवहन में हुई लेटलतीफी, बारिश से उपज का हुआ ये हाल

150 मीट्रिक टन से अधिक उपज का नहीं हो पाया भंडारण

जबलपुरJun 10, 2018 / 05:24 pm

deepankar roy

Grains impaired from rain

 

नरसिंहपुर। जिले की अलग-अलग मंडियों में बीते माह खरीदी गई चना एवं मसूर की उपज खरीदी केन्द्रों में रखी है। डीएमओ व नान के सूत्रों का दावा है कि परिवहन नहीं हो पाने की वजह से जिले में लगभग 40 मीट्रिक टन चना एवं 20 मीट्रिक टन मसूर का भंडारण नहीं हो पाया है। वहीं मंडी में इससे 4 गुनी उपज रखी होने की स्थिति दिखाई दे रही है। दोनों ही जिन्स बारिश की वजह से खरीदी केन्द्रों का सिरदर्द बन रहे है। बीते 3-4 दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश की वजह से कहीं अंकुरण तो कहीं उपज गीली होने से खराब होने की स्थिति बनने के आसार हो रहे हैं।


15 खरीदी केन्द्रों पर उपज की जा रही खरीदी
उल्लेखनीय है कि जिले में 15 खरीदी केन्द्रों पर चना, मसूर की उपज खरीदी की जा रही है। उपज का परिवहन कर भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं होने से लगभग एक पखवाड़े से परेशानी का सबब बनी है। खरीदी केन्द्रों पर तुलाई के लिए जगह नहीं बची, तो वहीं तौलकर रखी उपज को बारिश से बचाने की नई चुनौती सामने है। कुछ केन्द्रों पर अनाज के अंकुरण होने की भी स्थिति बन गई है।
हालात बदतर हो गए हैं
जिला मुख्यालय का मंडी प्रांगण जरा सी बारिश में ही तालाब की शक्ल में तब्दील हो जाता है। ऐसे में बीते दिनों से रोज हो रही बारिश के कारण यहां के हालात बदतर हो गए हैं। अनाज की सड़ांध के कारण लोगों का खड़ा होना मुश्किल होता है, तो वहीं फूटे शेडों में रखी उपज को बचाना टेढी खीर बना है। शेड के किनारों पर जमी बड़ी तादाद में उपज गीली हो रही है।
उपज में अंकुरण की स्थिति बनने लगी है
सूत्रों का कहना है कि जिले की विभिन्न मंडियों में रखी ऐसी उपज में अंकुरण की स्थिति बनने लगी है। वहीं समिति के कर्ताधर्ता इस उपज को भंडारण में जमा होने को लेकर आशंकित है। मापदंड के अनुसार सूखी फसल नहीं होने पर एफसीआई गोदाम में नहीं रखवाती है। वर्तमान में यहां से भेड़ाघाट उपज भंडारण के लिए भेजी जा रही है, जिससे इतनी लंबी दूरी तय करने के बाद यदि उपज गोदाम में अंदर नहीं ली जाती है। इस स्थिति में भ्रष्टाचार भी हो रहा है।

Hindi News / Jabalpur / परिवहन में हुई लेटलतीफी, बारिश से उपज का हुआ ये हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.