जबलपुर

government school परिसर में बनाया रद्दी का गोदाम, toilet का बाहरी लोग करते हैं उपयोग

यहां काम करने वाले कर्मचारी स्कूल के सुविधाघर का उपयेाग कर रहे हैं।

जबलपुरJan 01, 2025 / 06:08 pm

Lalit kostha

government school

government school : तिक्रमणकारियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे स्कूलों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला है तिलक भूमि की तलैया स्थित शासकीय स्कूल का। यहां स्कूल परिसर में रद्दी गोदाम बना लिया गया है। स्कूल परिसर से सटकर भवन का निर्माण किया जा रहा है। यहां काम करने वाले कर्मचारी स्कूल के सुविधाघर का उपयेाग कर रहे हैं। इससे विद्यार्थियों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी परेशानी हो रही है। कलेक्टर और सम्भागायुक्त से रद्दी गोदाम हटवाने की मांग की है।

government school : स्कूल में आंगनबाड़ी केंद्र भी

शिक्षकों ने कलेक्टर और कमिश्नर को बताया कि विद्यालय में दो आंगनबाड़ी केंद्र भी हैं। स्कूल के एक कमरे में अवैध तरीके से रद्दी गोदाम का संचालन हो रहा है। इससे स्कूल की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
government school

government school : शिक्षिकाओं ने कहा लगता है डर

स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं ने बीआरसी डीसी अहिरवार को बताया कि बाहरी लोगों के आने-जाने से उन्हें पूरे समय डर बना रहता है। विद्यालय से सटाकर बनाए गए भवन के दो दरवाजे और खिड़कियां विद्यालय परिसर की ओर खुलती हैं। इससे अध्यापन कार्य प्रभावित होता है। व्यापारी के कर्मचारी बेरोकटोक स्कूल परिसर में पहुंचते हैँ।

government school : दीवार से सटाकर बनाई बिल्डिंग

स्कूल परिसर की दीवार से सटकर बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। बिल्डिंग के खिडक़ी और दरवाजे स्कूल परिसर की ओर खुले हुए हैं। इससे विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।
स्कूल परिसर में नियम विरुद्ध कार्य होना गलत है। जांच कर सुरक्षा के प्रबंध कराए जाएंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / government school परिसर में बनाया रद्दी का गोदाम, toilet का बाहरी लोग करते हैं उपयोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.