government school : स्कूल में आंगनबाड़ी केंद्र भी
शिक्षकों ने कलेक्टर और कमिश्नर को बताया कि विद्यालय में दो आंगनबाड़ी केंद्र भी हैं। स्कूल के एक कमरे में अवैध तरीके से रद्दी गोदाम का संचालन हो रहा है। इससे स्कूल की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है।government school : शिक्षिकाओं ने कहा लगता है डर
स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं ने बीआरसी डीसी अहिरवार को बताया कि बाहरी लोगों के आने-जाने से उन्हें पूरे समय डर बना रहता है। विद्यालय से सटाकर बनाए गए भवन के दो दरवाजे और खिड़कियां विद्यालय परिसर की ओर खुलती हैं। इससे अध्यापन कार्य प्रभावित होता है। व्यापारी के कर्मचारी बेरोकटोक स्कूल परिसर में पहुंचते हैँ।government school : दीवार से सटाकर बनाई बिल्डिंग
स्कूल परिसर की दीवार से सटकर बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। बिल्डिंग के खिडक़ी और दरवाजे स्कूल परिसर की ओर खुले हुए हैं। इससे विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। स्कूल परिसर में नियम विरुद्ध कार्य होना गलत है। जांच कर सुरक्षा के प्रबंध कराए जाएंगे।