Government land : बनेंगे कमर्शियल-रेसीडेंशियल टॉवर
प्राइम लोकेशन की जमीन पर नागरथ चौक में रीडेंसिफिकेशन स्कीम के तहत कमर्शियल टॉवर विकसित किए जाएंगे। इसके साथ ही रेसीडेंशियल टॉवरों का भी निर्माण किया जा सकेगा। कलेक्ट्रेट, रेलवे स्टेशन से लेकर बाजार, दो यूनिवर्सिटी समेत अन्य संस्थान भी इस स्थल के समीप हैं। इसे देखते हुए रीडेंसिफिकेशन का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इससे पहले सिविल लाइन में पुराने आरटीओ कार्यालय की जमीन, गोरखपुर चौराहा से लगी रेलवे छोटी लाइन की जमीन रीडेंसिफिकेशन स्कीम में ली जा चुकी है।Government land : मुख्य मार्ग से लगी है भूमि
नागरथ चौक में लोक निर्माण विभाग की ये जमीन मुख्य मार्ग से लगी हुई है। ये स्थल सिविल लाइन, सदर, रसल चौक और कलेक्ट्रेट मार्ग को जोड़ता है। शहर की सबसे प्राइम लोकेशन वाले इस इलाके में नए निर्माण के लिए जमीन नहीं है। Government land : नागरथ चौक स्थित लोक निर्माण विभाग की जमीन को रीडेंसिफिकेशन स्कीम में शामिल किया गया है। इस जमीन की नीलामी जो राशि प्राप्त होगी इससे लोक निर्माण विभाग की अन्य संपत्तियों का निर्माण किया जाएगा।