government jobs 2024 : अग्निपथ के लिए लिखित परीक्षा के बाद अब मैदान में दिखानी होगी प्रतिभा
भर्ती कार्यालय (मुयालय) जबलपुर की तरफ से अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से इसके लिए एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन उमीदवारों का फिजिकल टेस्ट रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (शारीरिक शिक्षा विभाग) ग्राउंड एयरपोर्ट रोड पर होगा।
government jobs 2024 : लिखित परीक्षा में सफल प्रदेश के 15 जिलों के 6171 पुरुष एवं महिला उमीदवारों को सेना में अग्निवीर बनने के लिए मैदान में दम दिखाना पडे़गा। भर्ती कार्यालय (मुयालय) जबलपुर की तरफ से अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से इसके लिए एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन उमीदवारों का फिजिकल टेस्ट रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (शारीरिक शिक्षा विभाग) ग्राउंड एयरपोर्ट रोड पर होगा।
government jobs 2024 : 15 जिलों के 6500 युवक-युवतियों का होना है टेस्ट
government jobs 2024 : इन जिलों से आएंगे उमीदवार
भर्ती रैली में अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, मऊगंज, मैहर, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया के उमीदवार अग्निवीर (डब्ल्यूएमपी) (जनरल ड्यूटी) के लिए रैली में भागीदारी करेंगे। यह रैली 6 से 14 नवंबर तक होगी। भर्ती कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि रैली प्रवेश पत्र जेआईए के माध्यम से उमीदवारों को अक्टूबर के पहले सप्ताह में उनके ईमेल आइडी पर जारी किए जाएंगे।
government jobs 2024 : इन पदों के लिए भर्ती
अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर (तकनीकी), अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) के लिए अग्निवीर (पुरुष) की भर्ती होनी है। जिले में हुई लिखित परीक्षा में 5141 अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, 390 अग्निवीर तकनीकी, ट्रेड्समैन (10वीं पास) 282, ट्रेड्समैन (8वीं पास)117 और महिला सेना पुलिस के लिए 241 युवतियों ने लिखित परीक्षा पास की थी।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jabalpur / government jobs 2024 : अग्निपथ के लिए लिखित परीक्षा के बाद अब मैदान में दिखानी होगी प्रतिभा