gold jewellery : शहर के विजय नगर के कचनार सिटी में सेना के रिटायर्ड वैज्ञानिक रंजीत कुमार बैनर्जी के घर में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। जेवर चोरी करने के बाद चोरों ने उसे दो हिस्सो में बांटा। आधे जेवर घर में छिपाए और बाकी गौरीघाट के भटौली कुण्ड में फेंक दिए। विजय नगर पुलिस की टीम आरोपियों को भटौली कुण्ड ले गई। एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से दो लाख रुपए कीमत के जेवर जब्त किए।
gold jewellery : कचनार सिटी में सेना के रिटायर्ड वैज्ञानिक के घर हुई चोरी का खुलासा, विजय नगर पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
विजय नगर थाना प्रभारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि घर में छिपाए जेवर भी जब्त कर लिए हैं। ये जेवर बैनर्जी की यूएस निवासी बहू के हैं। पुलिस ने प्रेमनाथ मल्लाह को पकड़ा। वह शहपुरा भिटौनी का रहने वाला है। चार माह से माढ़ोताल पटेल मोहल्ला में किराए के मकान में रह रहा था। उसने नाबालिग बेटे और भेड़ाघाट दलपतपुर निवासी साहिल पटेल के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
gold jewellery : नाबालिग बेटे के साथ चोरी, घर और भटौली कुंड में छिपाए जेवर
पुलिस के अनुसार प्रेमनाथ और उसके बेटे ने बैनर्जी के घर की रैकी की थी। रविवार रात घर में घुसे। आरोपी वहां डेढ़ घंटे तक रहे। आरोपियों ने घर की पहली मंजिल से नीचे साड़ियों को बांध रखा था। ताकि यदि कोई घर आए, तो वे पीछे से भाग सकें। आरोपियों ने कई और घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है।
gold jewellery : 24 नवम्बर की रात वारदात
पुलिस के अनुसार रिटायर्ड वैज्ञानिक रंजीत कुमार का बड़ा बेटा चिन्मय, उसकी पत्नी और बच्चे यूएस में रहते हैं। वहीं छोटा बेटा अभिनय उनके साथ रहता है। अभिनय का विवाह 24 नवम्बर को होटल में था। विवाह में शामिल होने यूएस से चिन्मय और उसका परिवार भी आया था। चिन्मय की पत्नी पांच लाख के जेवर घर में छोड़कर होटल चली गई। सोमवार को लौटे तो जेवरात गायब थे।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jabalpur / gold jewellery : जबलपुर में नर्मदा कुंड उगल रहा सोने के गहने, पुलिस भी हैरान, जाने पूरा मामला