गुरुवार की शाम को पिंक स्टेशन पहुंचे जीेएम पश्चिम रेलवे ने स्टेशन पर निर्माणाधीन वोटिंग रुम, रिटायरिंग रूम, नए कार्यालय व महिला कक्ष आदि के निर्माण की जानकारी हासिल की। महाप्रबंधक गुप्ता ने प्लेटफार्म नंबर-01 से 03 तक का पैदल निरीक्षण करते हुए यहां उपलब्ध यात्री सुविधाएं को परखा और सुधार पर चर्चा की। इस मौके पर अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास और मुख्य अभियंता एसके सिंह ने महाप्रबंधक को बताया कि प्लेटफार्म नंबर-01 का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही यहां नई लूप लाइन बनाई जा रही है।
इस दौरान उप मुख्य अभियंता विजय पांडे, सहित मंडल के अधिकारी सर्व श्री विश्व रंजन, जे.पी.सिंह, अभिषेक मिश्रा, एस.के श्रीवास्तव सहित मदन महल की स्टेशन मैनेजर आरती यादव, स्वेता उइके आदि भी उपस्थित थी।