जबलपुर

Best barat Hindi Wedding Dance Songs लड़की ने बारात में इस गाने पर किया ऐसा डांस की लग गया जाम

नए गाने जो पुरानी फिल्मों से लेकर बनाए गए हैं। वे गाने सबसे ज्यादा सुने जा रहे हैं

जबलपुरNov 23, 2017 / 12:55 pm

Lalit kostha

girls amazing dance in barat Best Hindi Wedding Dance Songs

जबलपुर। पिछले दिनों एक बारात मदन महल क्षेत्र से गुजर रही थी जिस में DJ में फिल्म पोस्टर बॉय का ओए होए जे कुड़ियां शहर दियां… बज रहा था। इस पर दूल्हे की बहन ने ऐसा डांस किया की पूरी सड़क ही जाम हो गई। बारातियों सहित राहगीर भी रोक कर उस लड़की का डांस देखने लगे और हर एक ने उसकी तारीफ की।
शादी का सीजन शुरु हो चुका है हर तरफ शहनाइयों की गूंज और विदाई की बेला देखी जा सकती है। जबलपुर में शादियों को लेकर खासा क्रेज देखा जा रहा है। रोज सड़कों पर बारातों पर झूमते नाचते गाते लोग देखे जा रहे हैं। महिलाओं और गर्ल्स को लेकर ब रातों में स्पेशल गाने बजाए जा रहे हैं। खासकर नए गाने जो पुरानी फिल्मों से लेकर बनाए गए हैं। वे गाने सबसे ज्यादा सुने जा रहे हैं। जिन गानों पर हर कोई झूमने लगता है उन गानों को जबलपुर वासी जमकर एंजॉय कर रहे हैं। बारात को लेकर हम कुछ ऐसे ही गाने के लिस्ट देने जा रहे हैं जो जबलपुर में सबसे ज्यादा सुने और बजाये जा रहे हैं।

Hindi News / Jabalpur / Best barat Hindi Wedding Dance Songs लड़की ने बारात में इस गाने पर किया ऐसा डांस की लग गया जाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.