जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार दोपहर को कुंडम इलाके के पास की है। बताया गया है कि महगांव से सवारी लेकर जीप कुंडम की ओर जा रही थी इसी दौरान रास्ते में जीप का टायर फट गया और जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जीप के पलटने के बाद चीख पुकार मच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। जिस युवती की मौत हुई है उसकी दो दिन बाद शादी थी। हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर है। जीप में क्षमता से ज्यादा सवारी सवार होने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है।
X पर डालना चाहता था कत्ल का इल्जाम, एक गलती से फेल हुआ मास्टरप्लान
शादी वाले घर में पसरा मातमदुल्हन बनने जा रही युवती की हादसे में हुई मौत से हर कोई हैरान है। जिस परिवार में कुछ घंटों पहले तक शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, दो दिन बाद आने वाली बारात की स्वागत की तैयारियां की जा रही थीं वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है, मातम का माहौल है।