script2 दिन बाद आने वाली थी बारात, हादसे में गई युवती की जान | girl died in the accident marriage was going to happen after 2 days | Patrika News
जबलपुर

2 दिन बाद आने वाली थी बारात, हादसे में गई युवती की जान

युवती की मौत से शादी वाले घर में छाया मातम…पसरा सन्नाटा..

जबलपुरApr 12, 2023 / 07:55 pm

Shailendra Sharma

jabalpur_1.jpg
जबलपुर. जबलपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है यहां एक हादसे में एक युवती की मौत हो गई। युवती की दो दिन बाद शादी थी और उसकी बारात आने वाली थी, घर में शादी की खुशियों का माहौल था और इसी बीच दुल्हन बनने जा रही युवती की मौत की खबर से अब परिवार में मातम पसर गया है। हादसा एक ओवरलोड जीप के पलटने के कारण हुआ जिसमें युवती सवार थी। हादसे में युवती की मौत हो गई है जबकि करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनमें से 7 लोगों को हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है वहीं अन्य का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हादसा जीप का टायर फटने के कारण होना सामने आया है।
टायर फटने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार दोपहर को कुंडम इलाके के पास की है। बताया गया है कि महगांव से सवारी लेकर जीप कुंडम की ओर जा रही थी इसी दौरान रास्ते में जीप का टायर फट गया और जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जीप के पलटने के बाद चीख पुकार मच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। जिस युवती की मौत हुई है उसकी दो दिन बाद शादी थी। हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर है। जीप में क्षमता से ज्यादा सवारी सवार होने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें

X पर डालना चाहता था कत्ल का इल्जाम, एक गलती से फेल हुआ मास्टरप्लान

शादी वाले घर में पसरा मातम
दुल्हन बनने जा रही युवती की हादसे में हुई मौत से हर कोई हैरान है। जिस परिवार में कुछ घंटों पहले तक शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, दो दिन बाद आने वाली बारात की स्वागत की तैयारियां की जा रही थीं वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है, मातम का माहौल है।
देखें वीडियो-खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा

https://youtu.be/MhX4kAe4XHI

Hindi News / Jabalpur / 2 दिन बाद आने वाली थी बारात, हादसे में गई युवती की जान

ट्रेंडिंग वीडियो