script#My Jabalpur लोकल से ग्लोबल होगी संगमरमरी कला, स्टोन क्राफ्ट कलाकारों को फायदा | GI tag got Bhedaghat marble art, white marble art work | Patrika News
जबलपुर

#My Jabalpur लोकल से ग्लोबल होगी संगमरमरी कला, स्टोन क्राफ्ट कलाकारों को फायदा

#My Jabalpur लोकल से ग्लोबल होगी संगमरमरी कला, स्टोन क्राफ्ट कलाकारों को फायदा
 

जबलपुरApr 20, 2023 / 03:54 pm

Lalit kostha

Bhedaghat marble art

Bhedaghat marble art

जबलपुर. संस्कारधानी के भेड़ाघाट के मार्बल आर्ट को जीआई टैग मिल चुका है। इससे ना सिर्फ जबलपुर को नई पहचान मिली है, बल्कि स्टोन क्राफ्ट से जुड़े हजारों कलाकारों को इसका फायदा मिलेगा। हस्तशिल्प उत्पाद को नई पहचान दिलाने के लिए हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा प्रदेश 6 उत्पादों को जीआई टैग दिया गया है। इसमें संस्कारधानी की संगमरमरी कला से बनने वाले मूर्तियां भी शामिल हैं। जीआई टैग यानी ज्योग्राफिकल इंडिकेशन टैग एक किस्म की लेवलिंग होती है, जिससे किसी भी उत्पाद की भौगोलिक पहचान होती है। इससे मार्बल आर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मार्केट में जगह मिलेगी तो स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे।

 

marble_04.png

कई लोगों को मिलेगा रोजगार

वर्तमान में इस कला से जुड़कर शहर में तकरीबन दो हजार लोग काम कर रहे हैं। अभी तक इन कलाकारों को कला का दाम कम मिलता था, लेकिन जीआई टैग मिलने के बाद इनकी मार्केट में कीमत बढ़ जाएगी। इसका फायदा कलाकारों को मिलेगा, साथ ही उन्हें स्टार्टअप फंड भी प्रदान किया जाएगा।


रोजाना छोटी- बड़ी मूर्तियां 01 हजार तैयार होती हैं
मूर्तियां बनाने वाले कारीगर 2 हजार से अधिक

 

marble_03.png
marble_01.png

Hindi News / Jabalpur / #My Jabalpur लोकल से ग्लोबल होगी संगमरमरी कला, स्टोन क्राफ्ट कलाकारों को फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो