gas cylinder blast : कलेक्टर ने गठित की आठ सदस्यीय समिति
gas cylinder blast : कमरा किया सील
इधर विस्फोट के बाद मलबे में तब्दील हुए किचिन से रविवार को मलबा हटाया गया। छत पर लगी पीओपी और एल्युमीनियम को काटकर हटाया गया। इसके बाद कमरे को सील कर दिया गया। सोमवार को फॉरेंसिक साइंस (एफएसएल) और एक्सपर्ट की टीम के साथ पुलिस फिर से वहां पहुंचेगी। ताकि हादसे की वजह का पता लगाया जा सके।gas cylinder blast : परिजन की मौजूदगी में पीएम
हादसे में मृत युवती जागृति के शव का पोस्टमार्टम रविवार को परिजनों के आने के बाद कराया गया। परिजनों को हादसे की जानकारी शनिवार को दोपहर बाद लगी थी जो नासिक से चलकर सुबह पहुंचे थे। शाम को वे शव लेकर नासिक के लिए रवाना हो गए। उधर, आग से झुलसे आठ कर्मचारियों को मेडिकल अस्पताल से निजी अस्पताल शिफ्ट किया गया है। सभी की हालत में सुधार बताया गया है।gas cylinder blast : इन बिंदुओं पर होगी जांच
- घटना की वजह, परिस्थतियां और सभी कारण
- उत्तदायी व्यक्ति और संस्था की भूमिका
- घटना के उत्तरदायी व्यक्ति और संस्था के खिलाफ प्रस्तावित कार्रवाई
- घटना की पुनरावृत्ति रोकने आवश्यक सुझाव
gas cylinder blast : यह टीम करेगी जांच
कलेक्टर ने जो टीम बनाई है, उसमें एसडीएम गोरखपुर, सीएसपी गढ़ा, नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं टीम को जांच में सहयोग करने के लिए तकनीकी जांच दल भी बनाया गया है। जिसमें नगर निगम के फायर ऑफीसर, औद्योगिक, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के उपसंचालक, पीआईयू के कार्यपालन अभियंता, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड जबलपुर और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के तकनीकी विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। घटना स्थल से मलबा हटाया गया है। उसे सील कर दिया गया है। फॉरेसिंग साइंस और एक्सपर्ट की टीम के साथ सोमवार को टीम फिर से पहुंचेगी। ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।