स्मैक के साथ हुआ था गिरफ्तार– गैंगस्टर विजय यादव का भाई रतन आदतन अपराधी है। इसपर कई मामले चल रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने रतन को ५०० ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपित रतन पर खमरिया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। इसके बाद न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया था।
जेल के भीतर गैंगवार की आशंका– जेल में पिछले दिनों मोनू सबलोक और रतन यादव के बीच विवाद हो गया था। कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और हिस्ट्रीशीटर कक्कू पंजाबी की हत्या के मामले में जमानत पर ये दोनों बदमाश एक-दूसरे से उलझ गए थे। दोनो ंके बीच जमकर हाथापाई भी हुई थी। जेल के अंदर की यह बात कोर्ट में पेशी पर आए कैदियों के मार्फत सार्वजनिक हो गई थी। हालांकि जेल प्रबंधन ने इस घटना पर परदा डालने का काफी प्रयास किया लेकिन बात उजागर हो गई जिस कारण जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए थे। वहीं जेल में छोटू चौबे समेत अन्य एेसे बदमाश भी बंद हैं, जिनकी यादव गैंग से रंजिश है। एेसे में जेल के भीतर गैंगवार की आशंका बढ़ गई थी।
– रतन यादव को सागर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। उसे वहां दाखिल कराया दिया गया है। प्रशासनिक और सुरक्षा कारणों के चलते यह निर्णय लिया गया।
आरके चौरे, सहायक जेल अधीक्षक, सेंट्रल जेल