जबलपुर

स्कूल के बच्चों को परोसी मेंढक वाली खीर, फिर हुआ ऐसा

स्कूल के बच्चों को परोसी मेंढक वाली खीर, फिर हुआ ऐसा
 

जबलपुरSep 01, 2022 / 10:57 am

Lalit kostha

Frog Kheer served

जबलपुर। नयागांव प्राथमिक शाला में मध्याह्न भोजन के तहत बच्चों को परोसी गए भोजन में मृत मेंढक मिलने के मामले की जांच में जिला पंचायत को कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। मामले में सख्त कार्रवाई करने के बजाय स्कूल की प्रधानाध्यापक, मध्याह्न भोजन बनाने वाली संस्था आकांक्षा समग्र विकास समिति और भोजन परोसने वाली महिला को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मध्याह्न भोजन कार्यक्रम प्रभारी परवीन कुरैशी ने मामले की जांच की।

मध्याह्न भोजन की खीर में मेंढक निकलने का मामला
सख्त कार्रवाई से बच रहा विभाग, प्रधानाध्यापक समेत तीन को नोटिस

उन्होंने बताया कि नयागांव प्राथमिक शाला के पास सीवर लाइन कार्य के कारण मध्याह्न भोजन पहुंचाने वाला वाहन स्कूल से 100 मीटर दूर खड़ा किया गया था। खीर वाला कंटेनर उतारकर स्कूल ले जाया गया। उन्होंने सम्भावना जताई है कि स्कूल में कंटेनर रखते समय उसमें मेंढक गिरा होगा। मध्याह्न भोजन बनाते समय कोई लापरवाही नहीं हुई है। जिला पंचायत की कार्यक्रम प्रभारी परवीन कुरैशी ने आकांक्षा समग्र विकास समिति के कटंगी मार्ग स्थित किचन का भी निरीक्षण किया गया। उन्हें किचन शेड में कोई गड़बड़ी नजर नहीं आई।

सिर पर रखकर लाए थे खीर का गंज

मामले में स्कूल की प्रधानाध्यापक और सहायिका को दिया गया नोटिस सवालों के घेरे में है। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में मध्याह्न भोजन का वितरण दोपहर 1.30 बजे होता है। जबकि मध्याह्न भोजन समय से पहले पहुंच गया था। स्कूल तक मध्याह्न भोजन का वाहन नहीं आने के कारण भोजन परोसने वाली महिला कर्मी खीर लेने गई थी। वह खीर के गंज को बर्तन से ढंककर सिर पर रखकर आई थी। ऐसे में उसमें मेंढक गिरने का सवाल ही नहीं उठता। बच्चों को खीर परोसने के लिए ढक्कन खोला गया, तब भी मेंढक नहीं था। खीर को हिलाने के बाद अंदर से मेंढक निकला। मामले में जिला पंचायत के जिम्मेदारों ने जांच के नाम पर औपचारिकता की है।

Hindi News / Jabalpur / स्कूल के बच्चों को परोसी मेंढक वाली खीर, फिर हुआ ऐसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.