fraud builders : जमीन सौदे में धोखाधड़ी: गवाह ने धमकाने की शिकायत दर्ज कराई, पुलिस कर रही जांच
पुलिस जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि हुई। लेकिन एफआइआर दर्ज करने में पुलिस के पीछे हट जाने पर जैन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट से आदेश मिलने पर ओमती पुलिस ने आदर्श और सुशील के खिलाफ अमानत में खयानत, धोखाधड़ी और अपराधिक षडय़ंत्र की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।fraud builders : हाथ नहीं आए आरोपी
पुलिस के अनुसार इस मामले में भानतलैया निवासी आरिफ बेग गवाह है। एफआइआर होने के बाद उसने आदर्श को उसके साथियों के साथ तीन पत्ती पर खड़े देखा था। पुलिस को इसकी जानकारी दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही भाग निकला और उल्टे आरिफ को फोन कर गोली मारने की धमकी दी। इसकी भी शिकायत ओमती थाने में किए जाने पर पुलिस ने जांच में लिया है। बिल्डर आदर्श अग्रवाल और सुशील निगम पर धोखाधड़ी और अपराधिक षडय़ंत्र समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले के मुय गवाह को धमकाने के मामले की शिकायत भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।