जबलपुर

घर के सामने खेल रही चार साल की मासूम से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

सिहोरा थाना क्षेत्र की घटना : पड़ोस में रहने वाला है आरोपी

जबलपुरJun 10, 2019 / 01:25 am

abhishek dixit

rape,minor rape victim,rape victim,

सिहोरा. सिहोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में चार साल की मासूम से बलात्कार का मामला सामने आया है। मासूम बच्ची से बलात्कार करने वाला और कोई नहीं पड़ोस में रहने वाला एक किशोर है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सिहोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार दोपहर चार साल की मासूम घर के सामने बच्चों के साथ खेल रही थी, पड़ोस में रहने वाला 16 वर्षीय किशोर वहां पहुंचा और मासूम को बहला-फुसलाकर पास के एक मकान में ले गया, जहां आरोपी ने मासूम के साथ बलात्कार किया। दर्द से कराहती मासूम घर में सो रही मां के पास पहुंची और मां को आपबीती बताई।

सिहोरा गया था बच्ची का पिता
घटना के समय बच्ची का पिता सिहोरा गया था। पिता के घर पहुंचने पर पत्नी में बच्ची के साथ हुई ज्यादती के बार में बताया, इसके बाद थाने पहुंचे पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। सिहोरा टीआइ महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 376 (2) जे, 376 एबी, 3, 4, 5, 6 पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

Read Also : Health Tips : भीषण गर्मी में लापरवाही से हा सकती हैं गंभीर बीमारियां, ऐसे करें बचाव

दो वर्षो से नाबालिग से करता रहा बलात्कार
पनागर थानांतर्गत रहने वाली 12 वर्षीय बालिका के साथ पिछले दो वर्ष से धमकी देकर बलात्कार किया जा रहा था। बालिका की मां ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पीडि़ता का रिश्ते में पिता लगता है। आरोपी ने शनिवार रात को भी बालिका की मां व भाई को मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके साथ धमकी देकर बलात्कार किया। रविवार घर पहुंचने पर बालिका ने मां को आपबीती सुनायी। इसके बाद वह बेटी को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने प्रकरण में धारा 376(2) च, 376 झ, 376(2) एन, 376 द, 506,190 भादवि का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Jabalpur / घर के सामने खेल रही चार साल की मासूम से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.