सिहोरा गया था बच्ची का पिता
घटना के समय बच्ची का पिता सिहोरा गया था। पिता के घर पहुंचने पर पत्नी में बच्ची के साथ हुई ज्यादती के बार में बताया, इसके बाद थाने पहुंचे पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। सिहोरा टीआइ महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 376 (2) जे, 376 एबी, 3, 4, 5, 6 पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
Read Also : Health Tips : भीषण गर्मी में लापरवाही से हा सकती हैं गंभीर बीमारियां, ऐसे करें बचाव
दो वर्षो से नाबालिग से करता रहा बलात्कार
पनागर थानांतर्गत रहने वाली 12 वर्षीय बालिका के साथ पिछले दो वर्ष से धमकी देकर बलात्कार किया जा रहा था। बालिका की मां ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पीडि़ता का रिश्ते में पिता लगता है। आरोपी ने शनिवार रात को भी बालिका की मां व भाई को मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके साथ धमकी देकर बलात्कार किया। रविवार घर पहुंचने पर बालिका ने मां को आपबीती सुनायी। इसके बाद वह बेटी को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने प्रकरण में धारा 376(2) च, 376 झ, 376(2) एन, 376 द, 506,190 भादवि का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।