बिना पोस्टमार्टम शव को उत्तरप्रदेश रवाना कर दिया, पुलिस ने रास्ते से लौटवाया
गोहलपुर थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि मनमोहन नगर में पापुलर फूड कम्पनी ब्रेड, केक और टोस्ट बनाती है। शनिवार को कम्पनी के 12 कर्मचारी बीमार हो गए। पता चला कि सभी को फूड प्वाइजनिंग हो गई है। सुबह सभी को फैक्ट्री मालिक तुलसीदास केसवानी ने अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। लेकिन, रास्ते में उत्तरप्रदेश निवासी कर्मचारी शिवम कश्यप की मौत हो गई। पुलिस को बिना सूचना दिए ही ठेकेदार के जरिए फैक्ट्री प्रबंधन ने शव मृत युवक के गांव के लिए रवाना कर दिया।
गोहलपुर पुलिस फैक्ट्री पहुंची और जांच की। दूसरी टीम ने बीमार कर्मचारियों के बयान लिए। उन्होंने खाने के कुछ देर बाद ही उल्टी-दस्त होने की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि मनमोहन नगर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने प्रथमदृष्टया फूड प्वॉइजनिंग माना है। डॉक्टरों की टीम ने फैक्ट्री के 25 कर्मचारियों की जांच की. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक तुलसीदास और सुमित केसवानी से भी बात की है। ठेकेदार को शव जबलपुर लाने के लिए कहा गया है।