14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#FlyOver दमोहनाका में बनेगी रोटरी, 70 टन होगी भार क्षमता

#FlyOver दमोहनाका में बनेगी रोटरी, 70 टन होगी भार क्षमता  

2 min read
Google source verification
FlyOver

FlyOver

जबलपुर. यातायात को सुगम बनाने के लिए मदनमहल चौराहे की तर्ज पर दमोहनाका जंक्शन पर भी फ्लाईओवर पर बड़ी रोटरी का निर्माण होगा। 12 पियर इस रोटरी का भार सम्भालेंगे। रोटरी में पंद्रह मीटर चौड़ाई का आवाजाही मार्ग होगा। स्टील व कांक्रीट स्ट्रक्चर पर तैयार की जा रही रोटरी 70 टन तक भार वहन कर सकेगी। निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग के अनुसार 2024 में सितम्बर-अक्टूबर तक रोटरी का मुख्य स्ट्रक्कचर तैयार हो जाएगा। अभी रोटरी के पियर फाउंडेशन का निर्माण कार्य चल रहा है।

एक मुख्य ब्रांच और दो रैम्प को जोड़ेगी रोटरी, अगले साल अक्टूबर तक होगी तैयार

फ्लाईओवर पर होगी दूसरी रोटरी

साढ़े सात किलोमीटर लम्बे दमोहनाका-मदनमहल फ्लाईओवर में मदन महल चौराहे पर एक रोटरी का निर्माण हो चुका है। दमोहनाका चौक पर दूसरी रोटरी बनेगी। मदनमहल चौक पर यातायात सुगम बनाने तीन मार्गों को जोड़ने के लिए रोटरी बनाई गई है। रानीताल और बलदेवबाग चौराहे की लम्बाई अधिक होने से वहां रोटरी के बजाय बो स्ट्रिंग ब्रिज का निर्माण किया गया है।

खास-खास
गर्डर पर रहेगा रोटरी का फाउंडेशन मीटर का होगा बाहरी वृत्त मीटरका होगा आंतरिक वृत मीटर चौड़ा होगा आवाजाही मार्ग में सितम्बर-अक्टूबर तक पूरा होगा काम

चार इलाकों के लोगों को मिलेगी राहत

दमोहनाका जंक्शन पर यातायात का सबसे अधिक दबाव रहता है। फ्लाईओवर में ऊपर बड़ी रोटरी और नीचे जंक्शन बनने से यातायात सुगम होगा। इससे शहर के चार प्रमुख इलाकों के लोगों को आवागमन में आसानी होगी। फ्लाईओवर का काम शुरू होने से पहले चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने से भी समस्या का निदान नहीं हो सका। चौराहे परं दिन में कई बार लम्बा जाम लगता है। ऐसी स्थिति में आग लगने की घटना के एम्बुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने में अधिक समय लगता है। रोटरी बनने से इस समस्या से भी निजात मिलेगी।

दमोहनाका चौराहे पर रोटरी निर्माण के लिए पियर फाउंडेशन का काम जारी है। 12 पियर पर रोटरी का मुख्य स्ट्रक्चर बनायाजाएगा। यह रोटरी भी मदनमहल चौराहे की तर्ज पर बनाई जएगी। जिससे जंक्शन में यातायात सुगम हो सके।

रामानुज विश्वकर्मा, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग