दमोहनाका छोर पर भी फाउंडेशन का काम शुरू
फ्लाईओवर : हटेंगे निगम के 16 क्वार्टर, 350 पोल भी होंगे शिफ्ट
अंडरग्राउंड यूटिलिटी भी होगी शिफ्ट
दमोहनाका से मदन महल रेलवे स्टेशन के बीच अंडर ग्राउंड पानी की पाइप लाइन, सीवर लाइन, ड्रेनेज व दूरसंचार कम्पनियों के केबल भी हटाए जाएंगे। इन्हें लेफ्ट-राइट पॉलिसी के तहत शिफ्ट किया जाएगा, जिससे यातायात प्रभावित नहीं हो।
फ्लाइओवर प्रोजेक्ट के तहत दमोहनाका छोर पर काम शुरू हो गया है। फाउंडेशन के हाइटेक मशीनों से गड्ढे किए जा रहे हैं। जल्द ही बिजली के खम्भे, यूटिलिटी शिफ्टिंग और भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
– गोपाल गुप्ता, कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी