scriptमध्यप्रदेश में बाढ़ का खतरा, सरकार ने जारी किया अलर्ट | Floods in Madhya Pradesh, government issued alert | Patrika News
जबलपुर

मध्यप्रदेश में बाढ़ का खतरा, सरकार ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश में बाढ़

जबलपुरJul 24, 2018 / 08:47 am

deepak deewan

 Madhya Pradesh, government issued alert

Madhya Pradesh, government issued alert

जबलपुर. मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश का क्रम बरकरार है। पूरे प्रदेश में झमाझम बरसात हो रही है। लगातार कई दिनों से यह सिलसिला चल रहा है जिससे मानसून की शुरुआती दिनों की बेरुखी के कारण हुई पानी की कमी पूरी हो गई है। कई अंचलों में इतना पानी गिर चुका है कि पिछले साल के अभी तक रिकार्ड टूट चुके हैं। विशेषकर महाकौशल क्षेत्र में तो मानसून पूरी तरह मेहरबान लगता है। यहां चार दिनों से चल रही बरसात ने नदी-तालाबों-कुएं आदि को लबालब कर दिया है। रुक-रुककर कभी तेज ्र कभी मध्यम तो कभी हल्की बरसात का दौर लगातार चल रहा है। कई छोटी बरसाती नदियां उफान पर है और निचली जगहों पर तो मानो बाढ़ आ चुकी है।
आज खुलेंगे बरगी बांध के गेट,
नर्मदा नदी में भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नर्मदा के कैचमेंट एरिया और बरगी बांध के आसपास के जिलों में जबर्दस्त बारिश हो रही है। बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही अच्छी बारिश के चलते बांध का जलस्तर भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। बांध में इतना पानी भर चुका है कि अब इसे निकाले जाने की तैयारी हो गई है। झमाझम बरसात के चलते बांध के गेट खोलने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को बांध के गेट खोले जाएंगे। फिलहाल बरगी बांध मैनेजमेंट ने बांध के 7 गेट खोलने का निर्णय लिया है।

इन जिलों में अलर्ट
कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि अच्छी बरसात से पानी की आवक बहुत तेजी से बढ़ी है। बांध पानी से भर गया है जिसके चलते बांध के गेट खोले जाने का फैसला लिया गया है। फिलहाल 7 गेट से पानी छोड़ा जाएगा। डैम के गेट खोलने की सूचना निचले क्षेत्रों से संबंधित सभी जिलों को दी जा चुकी है। सूरे ने बताया कि बारिश की स्थिति और जलाशय में पानी की आवक को देखते हुए बांध से पानी छोडऩे की मात्रा को कभी भी घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। बरगी बांध से पानी छोड़े जाने से जबलपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन, देवास, सीहोर, खंडवा व खरगोन में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सक ती है।

Hindi News / Jabalpur / मध्यप्रदेश में बाढ़ का खतरा, सरकार ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो