परीक्षा देने आया था घायल
दरअसल, हादसे में घायल दीनू डोंगरे एलएलएम की परीक्षा देने के लिए छिंदवाड़ा से जबलपुर अपनी कार से आया था। दीनू ने कुछ समय पहले ही यह कार खरीदी थी। कार की स्पीड टेस्ट करने के लिए वह अपने दोस्त डॉ. रविशंकर उइके के साथ जबलपुर-भोपाल हाईवे पर गया था। उन्होंने थोड़ी देर के लिए कार को कुडन गांव के पास एक सर्विस रोड पर खड़ा किया। थोड़ी देर बाद अचानक 3 नकाबपोश बाइक सवार बदमाश कार के पास रुके और उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में दीनू के कंधे पर गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। दीनू के दोस्त डॉ. उइके इस हमले से बच गए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। यह भी पढ़े – ऑक्सीजन सिलेंडर पाइप फटने से जिला अस्पताल में मची भगदड़, आधे घंटे तक परिसर में खड़े रहे मरीज