हाईटेंशन लाइन के तार के टकराने से निकली चिंगारी से नरवाई में आग लग गई, जिससे खेतों में रखा कई ट्रक भूसा जलाकर राख हो गया। अग्निहादसा सिहोरा से छह किमी दूर कुर्रो गांव में रविवार दोपहर का है। अग्निहादसे में जिन किसानों ने भूसा बनवाया था, उन्हें करीब 50 से 60 हजार रुपए की क्षति होना बताई जा रही है। सिहोरा फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना आग क्षेत्र के जंगलों में पहुंच जाती।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के करीब को कुर्रो गांव में हाईटेंशन लाइन के तार आपस में टकराने से चिंगारी खेत की नरवाई में जा गिरी। नरवाई की आग ने देखते ही देखते खेत में रखे किसानों के भूसे को अपनी चपेट में ले लिया। किसानों ने स्थानीय स्तर पर आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन, आग लगातार बढ़ती गई। अग्निहादसे की सूचना सिहोरा फायर ब्रिगेड को देने के बाद मौके पर पहुंचे चालक अनूप दुबे और फायरमैन कौड़ीलाल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निहादसे में किसानों का खेतों में रखा भूसा जलने से उन्हें 50 से 6० हजार रुपए के नुकसान का अनुमान प्रारंभिक तौर पर लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के करीब को कुर्रो गांव में हाईटेंशन लाइन के तार आपस में टकराने से चिंगारी खेत की नरवाई में जा गिरी। नरवाई की आग ने देखते ही देखते खेत में रखे किसानों के भूसे को अपनी चपेट में ले लिया। किसानों ने स्थानीय स्तर पर आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन, आग लगातार बढ़ती गई। अग्निहादसे की सूचना सिहोरा फायर ब्रिगेड को देने के बाद मौके पर पहुंचे चालक अनूप दुबे और फायरमैन कौड़ीलाल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निहादसे में किसानों का खेतों में रखा भूसा जलने से उन्हें 50 से 6० हजार रुपए के नुकसान का अनुमान प्रारंभिक तौर पर लगाया जा रहा है।