जबलपुर

वित्त मंत्री का भाजपा पर बड़ा बयान – हेलीकाप्टर से नर्मदा यात्रा करने वाले उठा रहे उंगली- देखें वीडियो

वित्त मंत्री का भाजपा पर बड़ा बयान – हेलीकाप्टर से नर्मदा यात्रा करने वाले उठा रहे उंगली- देखें वीडियो

जबलपुरMar 03, 2020 / 03:20 pm

Lalit kostha

finance minister of mp tarun bhanot statement of karj mafi

जबलपुर। मैया नर्मदा के तट पर हर छ:साल में सरकार के सहयोग से मां नर्मदा कु म्भ का आयोजन किया जाएगा। ये बात वित्त मंत्री तरुण भनोत ने सोमवार को कु म्भ स्थल पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। कुम्भ के लिए स्थायी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगले कु म्भ के पहले ही तिलवाराघाट से भटौली तट तक नर्मदा रिवर फ्रं ट बनकर तैयार हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बन गई है और जल्दी ही उस पर काम शुरू होगा। सरकार के बजट कैलेंडर में भी मां नर्मदा गौ कु म्भ शामिल कर लिया गया है।

 

किसी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए बोले वित्त मंत्री, कहा अगले कुम्भ से पहले नर्मदा रिवर फ्रंट बनकर होगा तैयार

नर्मदा तट पर कुम्भ के आयोजन पर सवाल खड़े किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर से नर्मदा यात्रा करने वाले अगर धार्मिक आयोजन पर सवाल उठा रहे हैं, तो हमें उनसे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्व सरकार ने जब नर्मदा सेवा यात्रा निकाली तो मैने अपने विधानसभा क्षेत्र में उसका स्वागत किया था, कलश लेकर चला था। वल्र्ड रामायण कांफ्रें स के आयोजन में भी प्रदेश की सरकार ने सहयोग किया, लेकिन आज इस आयोजन से विपक्ष की दूरी क्यों है, धार्मिक आयोजन पर राजनीति नहीं करना चाहिए। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस आयोजन में सहयोग करके संदेश दिया है कि प्रदेश की सरकार धर्म सत्ता के आदेश पर प्रदेश की सत्ता चल रही है। मुख्यमंत्री संतों का आशीर्वाद लेकर सरकार चला रहे हैं। हम सबके मन में पीड़ा थी की जबलपुर को पहले वैसा महत्व नहीं मिला जैसा मिलना चाहिए था। जिसके कारण शहर पिछड़ गया।

 

विकास को लेकर दशकों से चला आ रहा सूखा खत्म होगा। बड़े धार्मिक आयोजन होंगे। सड़क ों की तस्वीर बदल रही है। शहर में स्वीकृत सभी फ्लाईओवर बनेंगे। जबलपुर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में अलग पहचान बनाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ घोषणाएं करने में भरोसा नहीं रखते वे काम करते हैं। शहर के विकास के लिए जो भी आवश्यक होगा काम करेंगे। मेडिकल यूनिवर्सिटी के विखंडन के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर एेसा नहीं होने देंगे। अगर कोई साजिश कर रहा है तो वह सचेत हो जाए एेसी कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होने वाली है।

Hindi News / Jabalpur / वित्त मंत्री का भाजपा पर बड़ा बयान – हेलीकाप्टर से नर्मदा यात्रा करने वाले उठा रहे उंगली- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.