10 रुपए से 200 रुपए तक
मटका कुल्फी बनाने वाले राजेश जैन ने बताया कि शहर में नेचुरल फ्लेवर्स की आइसक्रीम की कीमत 10 रुपए से शुरू होकर 200 रुपए तक है। मटका कुल्फी की वैरायटीज में जहां रोज, बादाम, पिस्ता, अखरोट और अंजीर जैसे ड्राइफ्रूट्स का टेस्ट मिल रहा है। इसके साथ ही शहर के कई हिस्सों में लगने वाले आइसक्रीम के ठीयों में रूहअफजा, रोज, टूटी-फ्रूटी और केसर कुल्फी फेमस हो रही है।
मटका कुल्फी बनाने वाले राजेश जैन ने बताया कि शहर में नेचुरल फ्लेवर्स की आइसक्रीम की कीमत 10 रुपए से शुरू होकर 200 रुपए तक है। मटका कुल्फी की वैरायटीज में जहां रोज, बादाम, पिस्ता, अखरोट और अंजीर जैसे ड्राइफ्रूट्स का टेस्ट मिल रहा है। इसके साथ ही शहर के कई हिस्सों में लगने वाले आइसक्रीम के ठीयों में रूहअफजा, रोज, टूटी-फ्रूटी और केसर कुल्फी फेमस हो रही है।
आइसक्रीम और व्हील्स कॉन्सेप्ट शहर में पिछले तीन सालों से आइसक्रीम ऑन वील्स का ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है। इसके चलते दूसरे शहरों से भी दुकानदार यहां फिक्स ठीयों पर ट्रेडिशनल फ्लेवर्स कुल्फी के साथ बादाम, पिस्ता शेक और फालूदा कुल्फी का लोग लुत्फ उठाने पहुंचते हैं।
ये एरिया रहते हैं गुलजार
विजयनगर, सिविक सेंटर, सदर, गोरखपुर, धनवंतरीनगर, मालवीय चौक, कमानिय, फुहारा, लार्डगंज, रानीताल, अधारताल, रांझी, महाराजपुर, दमोह नाका, बलदेव बाग, गोहलपुरर आदि।
विजयनगर, सिविक सेंटर, सदर, गोरखपुर, धनवंतरीनगर, मालवीय चौक, कमानिय, फुहारा, लार्डगंज, रानीताल, अधारताल, रांझी, महाराजपुर, दमोह नाका, बलदेव बाग, गोहलपुरर आदि।