scriptयह है सबसे प्रसिद्ध सिद्घपीठ, माता के दर्शन करने रोज आ रहे लाखों श्रद्धालु | famous durga mandir of india | Patrika News
जबलपुर

यह है सबसे प्रसिद्ध सिद्घपीठ, माता के दर्शन करने रोज आ रहे लाखों श्रद्धालु

जगत जननी की आराधना साधना में लीन श्रद्धालु

जबलपुरMar 20, 2018 / 11:15 am

deepak deewan

famous durga mandir of india

famous durga mandir of india

जबलपुर. नवरात्र में देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लग रहा है। सूर्योदय से पहले से ही भक्त पहुंच रहे हैं जबकि दोपहर की कड़ी धूप सहित रात तक लम्बी कतारें लग रहीं हैं। अंखड ज्योति जल रही है और जवारे बोए गए हैं। संस्कारधानी के त्रिपुर सुंदरी मंदिर तेवर, बड़ी खेरमाई मंदिर, बढ़ी खेरमाई मंदिर, शारदा मंदिर मदन महल, काली मंदिर सदर, काली मठ मंदिर मदन मदन महल, दुर्गा मंदिर धनवंतरिनगर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। मंदिरों में कलश स्थापना, ज्योति स्थापना के साथ मातारानी की आराधना चल रही है।

दो लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
चैत्र प्रतिपदा से नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है और आज तीसरा दिन है। पहले ही दिन से मातारानी के दरबार में श्रद्घालुओं की कतारें लगं रहीं हैं। सबसे ज्यादा गहमागहमी तेवर के मंदिर पर देखी जा रही है। यहां के त्रिपुर सुंदरी मंदिर को सिद्घपीठ के रूप मे जाना जाता है। माता त्रिपुर सुंदरी की पूजा करने आमदिनों में भी यहां सैंकड़ों भक्त आते हैं और ऐसे में नवारत्र में तो रिकार्ड भक्त यहां आ रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के अनुसार पहले दिन यहां लगभग दो लाख श्रद्घालुओं ने माता के दर्शन किए। दूसरे दिन भी भक्तों की जबर्दस्त भीड़ रही।

इसके साथ ही बगलामुखी सिद्घपीठ, बड़ी खेरमाई, बूढ़ी खेरमाई, आमनपुर के कालीमठ मंदिर में भी देवी के भक्तों की भीड़ जुट रही है। इन मंदिरों में भी सुबह से ही श्रद्घालुओं की कतारें लगना शुरू हो रही हैं। मंदिरों में सुबह माता को जल चढ़ाने और पूजन-अर्चन का काम चल रहा है वहीं शाम को महिला मंडलियों द्वारा देवी भजनों का आयोजन किया जा रहा है। शहर में भी अनेक आयोजन हो रहे हें।
त्रिपुर सुंदरी मंदिर में दर्शन व महाआरती
– सुबह ४ से ६.३० बजे तक जल चढ़ा सकते हैं श्रद्धालु
– ६.३० से ८ बजे तक पट बंद
– ८ बजे महाआरती के बाद ११.४५ बजे तक कर सकते हैं दर्शन
– ११.४५ से १२.३० तक पट बंद
– शाम ६.४० से ७ तक पट बंद
– ७ बजे महाआरती व दर्शन
– ११ बजे तक कर सकेंगे दर्शन
– अष्टमी व नवमी पर रात्रि १२ बजे तक दर्शन कर सकें गे श्रद्धालु

Hindi News / Jabalpur / यह है सबसे प्रसिद्ध सिद्घपीठ, माता के दर्शन करने रोज आ रहे लाखों श्रद्धालु

ट्रेंडिंग वीडियो