नेपाल जाने के लिए निकला था तांत्रिक
24 जुलाई को संजीव नगर थाने में कमलेश पटेल नाम के शख्स ने आकर अपने भाई हलधर पटेल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। कमलेश ने बताया था कि उसका भाई हलधर 20 जुलाई को सांई कॉलोनी में रहने वाले विश्वकर्मा परिवार के साथ नेपाल जाने के लिए निकला था लेकिन उसके बाद से उसका मोबाइल लगातार बंद जा रहा है और उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है। इस आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की तो विश्वकर्मा परिवार की भूमिका संदिग्ध होने पर राजा विश्वकर्मा और उसकी पत्नी सुमन को पूछताछ के लिए संजीवनी नगर थाने बुलाया। सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कबूल करते हुए चौंका देने वाला खुलासा किया। यह भी पढ़ें
पुणे से इंदौर लौट रही लड़की ने रास्ते में बस से उतरकर खुद को लगाई आग, बस स्टैंड पर इंतजार करते रहे पिता
बैड टच से हुई शुरूआत..
राजा विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि वो प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। एक साल से उसकी पत्नी सुमन की तबीयत ठीक नहीं चल रही है। इलाज कराने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। सुमन को लगा कि उस पर किसी ने तंत्र क्रिया की है। उसके ऊपर प्रेत बाधा है। उसने अपने जान-पहचान वालों से इस बारे में चर्चा की तो शाही नाका में रहने वाले हलधर पटेल के बारे में पता चला कि वो तंत्र क्रिया करता है। सुमन बिना घरवालों को बताए जुलाई में तांत्रित हलधर के घर गई जहां हलधर ने उसे ठीक करने का भरोसा दिया लेकिन शर्त रखी की जब वो तंत्र क्रिया करेगा तो सुमन और उसके अलावा कोई तीसरा नहीं होना चाहिए। सुमन तैयार हो गई और इसी का फायदा उठाकर एक दिन हलधर ने सुमन को बेड टच किया। यह भी पढ़ें