गढ़ा थाने से लेकर मेडिकल के सामने पहाड़ी तक कब्जाधारियों के ठिकाने दिखाई देने लगे हैं। पहाड़ी पर कब्जाधारियों ने शेड और कबेलू के मकान बना लिए हैं। पहाड़ी पर कच्चा रास्ता भी बनाया है। अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान बची पुरानी सामग्री का इस्तेमाल करके दीवार, शेड आदि बना लिए गए हैं। इसमें पहाड़ी की ही मुरम लगाई जा रही है। टूटे नलों से पानी मिल रहा है। बिजली लाइन में लग्गी फंसाकर ठिकानों को रोशन किया जा रहा है। थाने के पीछे बसाहट
गढ़ा थाने के पीछे करीब 40 ठिकानें हैं, जिसमें पॉलीथिन आदि का शेड बनाया गया है। मेडिकल के सामने शेड में 25 बड़े ठिकाने हैं, जिसमें वाहन पार्क किए जा रहे हैं। मेडिकल अस्पताल के सामने पहाड़ी पर मुरम खोदते समय पत्थर लुढ़क गया था। थाने के पीछे पहाड़ी पर अवैध कब्जों में पत्थर लुढ़का था, जिससे बाल-बाल लोग बच गए थे। चौहानी के पास पत्थर लुढ़क जाने से आसपास का ठिकाना टूट गया था।
– मदन महल की पहाड़ी पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाएगा। नगर निगम-जिला प्रशासन संयुक्त रूप से काम करेगा। अनूप श्रीवास्तव, तहसीलदार, गोरखपुर आवाजाही मार्ग में ही कचरा फैला रहे हैं स्वच्छता वाहन
जबलपुर . सुन लो भैया, सुन लो भाभी, सुन लो अम्मा जी, कचरा वाली गाड़ी में ही कचरा डालो जी, सुबह से नगर के हर गली मोहल्ले में ये संदेश देने वाले स्वच्छता वाहन ही आवाजाही मार्ग को गंदा कर रहे हैं।
जबलपुर . सुन लो भैया, सुन लो भाभी, सुन लो अम्मा जी, कचरा वाली गाड़ी में ही कचरा डालो जी, सुबह से नगर के हर गली मोहल्ले में ये संदेश देने वाले स्वच्छता वाहन ही आवाजाही मार्ग को गंदा कर रहे हैं।
पुरवा से धनवंतरि नगर चौराहा मार्ग पर बड़्डा दादा खेल मैदान के समीप प्रतिदिन टिपर वाहनों से कई ट्रक कचरा डम्प किया जा रहा है। फिर ये ही कचरा नगर निगम के कॉम्पेक्टर वाहनों में भरा जाता है। इस मनमाने डम्पिंग ग्राउंड में कचरा की लोडिंग व अनलोडिंग के दौरान सड़क पर कचरा और गंदगी फैल रही है। इसके कारण राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं अवैध डम्पिंग ग्राउंड की बदबू से राहगीरों और खेल मैदान में खेलने पहुंचने वाले बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह के अनुसार सड़क किनारे कचरे की डम्पिंग न हो और कचरा वाले वाहनों की आवाजाही के दौरान मार्ग में कचरा न फैले, ये सुनिश्चित कराएंगे। चालकों को निर्देश दिए गए हैं।