scriptमदन महल की संरक्षित पहाड़ी पर फिर हो गए अतिक्रमण | encroachment again in madan mahal hills jabalpur | Patrika News
जबलपुर

मदन महल की संरक्षित पहाड़ी पर फिर हो गए अतिक्रमण

मदन महल की संरक्षित पहाड़ी पर फिर हो गए अतिक्रमण

जबलपुरJul 13, 2022 / 11:16 am

Lalit kostha

The occupants have spread in the protected area of Madan Mahal hill

गढ़ा थाने से लेकर मेडिकल के सामने तक पहाड़ी के कछार पर कब्जाधारियों के ठिकाने नजर आने लगे हैं।

जबलपुर। मदन महल की संरक्षित पहाड़ी को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए जिला प्रशासन-नगर निगम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर करीब 2500 कब्जे हटाकर फेंसिंग करा दी थी। लेकिन, वहां फिर से फेंसिंग के भीतर करीब 100 ठिकाने बना लिए गए हैं।

READ MORE- स्पेशल कोच के फाइनल रन की तैयारी, एसी चेयरकार से ज्यादा लगेगा किराया

गढ़ा थाने से लेकर मेडिकल के सामने पहाड़ी तक कब्जाधारियों के ठिकाने दिखाई देने लगे हैं। पहाड़ी पर कब्जाधारियों ने शेड और कबेलू के मकान बना लिए हैं। पहाड़ी पर कच्चा रास्ता भी बनाया है। अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान बची पुरानी सामग्री का इस्तेमाल करके दीवार, शेड आदि बना लिए गए हैं। इसमें पहाड़ी की ही मुरम लगाई जा रही है। टूटे नलों से पानी मिल रहा है। बिजली लाइन में लग्गी फंसाकर ठिकानों को रोशन किया जा रहा है।

READ MORE- लाइव वीडियो: राहगीरों की जान दांव पर लगाकर हो रहा फ्लाईओवर का निर्माण

थाने के पीछे बसाहट

गढ़ा थाने के पीछे करीब 40 ठिकानें हैं, जिसमें पॉलीथिन आदि का शेड बनाया गया है। मेडिकल के सामने शेड में 25 बड़े ठिकाने हैं, जिसमें वाहन पार्क किए जा रहे हैं। मेडिकल अस्पताल के सामने पहाड़ी पर मुरम खोदते समय पत्थर लुढ़क गया था। थाने के पीछे पहाड़ी पर अवैध कब्जों में पत्थर लुढ़का था, जिससे बाल-बाल लोग बच गए थे। चौहानी के पास पत्थर लुढ़क जाने से आसपास का ठिकाना टूट गया था।

मदन महल की पहाड़ी पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाएगा। नगर निगम-जिला प्रशासन संयुक्त रूप से काम करेगा।
– अनूप श्रीवास्तव, तहसीलदार, गोरखपुर

Hindi News / Jabalpur / मदन महल की संरक्षित पहाड़ी पर फिर हो गए अतिक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो