जबलपुर

power cut problem : बारिश हो या रात, मातहतों की निगरानी करेंगे अफसर

लगातार बढ़ रही बिजली कटौती की शिकायतें

जबलपुरJul 26, 2019 / 10:25 pm

tarunendra chauhan

power cut problem, power falt, bijali falt news, power cut, electric falt, Reform, Correction instructions

जबलपुर. तेज बारिश हो या फिर आधी रात, यदि कहीं फॉल्ट आया, तो लाइनमैन और हेल्पर के साथ अब अधिकारियों को भी मौके पर पहुंचना होगा। इतना ही नहीं वहां जब तक काम पूरा नहीं होता, अफसरों को वहीं रहना होगा। बारिश के दौरान एकाएक बढ़ी शिकायतों के बाद विद्युत महकमे ने अफसरों को निर्देश दिए है कि किसी भी कीमत पर आपूर्ति बाधित न हो और यदि कहीं बड़े फॉल्ट आएं, तो अफसर तत्काल मौके पर पहुंचे।

यह भी होगा फायदा
इस फरमान के पीछे की एक और वजह लाइनमैनों और हेल्परों की निगरानी भी है। कई बार ऐसा होता है कि शिकायत आने के बाद भी लाइनमैन और हेल्पर तत्काल मौके पर नहीं पहुंचतें। अक्सर वे दूसरी जगह काम करने की बात कहकर उपभोक्ता या अफसरों को टालते हैं, लेकिन यदि अफसर रात में तैनात रहेंगें, तो उनकी भी निगरानी हो सकेगी और वे किसी भी शिकायत को टाल नहंी सकेंगें।

तो तत्काल हो सकेगा निपटारा
रात के वक्त यदि कहीं पेड़ गिर जाए या फिर तार टूट जाए, तो विद्युतकर्मी सुबह होने के बाद सुधार कार्य की बात कहते हैं। क्योंकि यह कार्य बिना बिजली बंद किए नहीं हो पाते। चूंकि अफसर रात में फील्ड पर नहीं होते, इसके चलते बिजली बंद नहीं होती और वहां फॉल्ट नहीं सुधरता। लेकिन यदि अफसर फील्ड पर रहेगें, तो बड़े फॉल्ट में तत्काल सब स्टेशन से उक्त इलाके की आपूर्ति बंद कराकर उस फॉल्ट को सुधारा जा सकता है।

यह है कर्मियों की शिफ्ट
रात 12.00 से सुबह 8.00 बजे तक- 54 कर्मचारी
सुबह 8.00 से शाम 4.00 बजे तक- 117 कर्मचारी
शाम 4.00 से रात 12.00 तक- 160 कर्मचारी

ये है स्थिति
– 3.10 लाख बिजली उपभोक्ता शहर में
– 800 से अधिक शिकायतें पहुंच रहीं रोज

बारिश में बढ़ी यह शिकायतें
– बिजली लाइनों पर पेड़ या डालियां गिरना
– बिजली लाइनें टूटना
– तारों में शार्ट सर्किट
– ट्रांसफार्मर का फ्यूज उडऩा
– ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लगना
– बिजली लाइनों में शॉर्ट सर्किट

बारिश के दौरान शिकायतें बढ़ती हैं, इसके चलते अफसरों को भी फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
– प्रकाश दुबे, सीई, जबलपुर संभाग

Hindi News / Jabalpur / power cut problem : बारिश हो या रात, मातहतों की निगरानी करेंगे अफसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.