कांग्रेस ने घेरा चीफ इंजीनियर कार्यालय
शर्मा ने आरोप लगाया कि सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त की जानकारी में इस कटौती का खुलासा हुआ है। इस विद्युत कटौती के कारण जबलपुर में जलापूर्ति व्यवस्था समय-समय पर ठप हो जाती है। उनका कहना था कि एक घंटे की विद्युत सप्लाई बाधित होती है तो 28 पानी की टंकियां नहीं भर पातीं। ऐसे में 50 हजार की जनसंख्या प्रभावित होती है। बिजली विभाग की लापरवाही का खमियाजा क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर निगम को जनता के आक्रोश बतौर भुगतना पड़ता है।
शर्मा ने कहा कि बिजली विभाग विद्युत कटौती नहीं रोकता, तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। इस दौरान अतुल बाजपेई, अयोध्या तिवारी, संतोष पंडा, प्रभा ठाकुर, अनुज श्रीवास्तव, राजेन्द्र मिश्रा, रितेष गुप्ता बंटी, रविन्द्र गौतम, सुशीला कनौजिया, प्रवेन्द्र चैहान, हुकुम चंद जैन, विष्णु विनोदिया, एसके यादव, रूली बग्गा, आभा सिंह उपस्थित थीं।