जबलपुर

नए साल में लग सकता है बिजली का झटका, 7 फीसदी तक महंगा आ सकता है इलेक्ट्रिसिटी बिल

Electricity May Be Expensive: बिजली कंपनियों ने नियामक आयोग से मांगी 7 फीसदी तक बिजली महंगी करने की मंजूरी, मांग मानी गई तो नए साल में महंगी हो जाएगी बिजली…

जबलपुरDec 30, 2024 / 02:41 pm

Sanjana Kumar

Electricity Bill May Be Expensive in 2025: बिजली कंपनियां पांच से सात प्रतिशत तक बिजली के दाम बढ़ा सकती हैं। इस वर्ष कोई चुनाव नहीं है। यह कहना है नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे का। उन्होंने कहा कि चुनाव के चलते दो साल में दामों में मामूली बढ़ोतरी की गई।

दो साल में दो बार बढ़ चुके हैं बिजली के दाम

कंपनियों ने नियामक आयोग से वर्ष 2023-24 में 3.2% की वृद्धि मांगी थी। आयोग ने 1.65% की मंजूरी दी। 2024-25 में 3.68% की वृद्धि मांगी थी। आयोग ने 0.7% की मंजूरी ही थी।

2025-26 के लिए कंपनियों ने फिर की बिजली के दाम बढ़ाने की मांग

2025-26 के लिए कंपनियों ने 29 नवंबर को आयोग के समक्ष याचिका दायर कर दाम 7% तक बढ़ोतरी की अनुमति मांगी है। आयोग जनवरी में जनसुनवाई कर सकता है। मंच के टीके रायघटक, डीके सिंह, संतोष श्रीवास्तव आदि ने कहा कि बिजली के दाम बढ़ाने का विरोध किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 42 हजार युवाओं की किस्मत चमकाएगा, 10 हजार करोड़ का निवेश, एक्सपर्ट बोले- ‘ये गेमचेंजर प्रोजेक्ट्स’

ये भी पढ़ें: Weather Alert: थम गई बारिश, IMD का नया अलर्ट, आज से फिर बदलेगा मौसम, नए साल में भयंकर सर्दी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / नए साल में लग सकता है बिजली का झटका, 7 फीसदी तक महंगा आ सकता है इलेक्ट्रिसिटी बिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.