Electricity : गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले शहर में लगे ट्रांसफार्मर को चेक किया जाएगा। गड़बड़ी मिलने पर उसे बदला जाएगा। गर्मी के दिनों में शहर में बिजली की मांग बढ़ जाती है। इसके साथ बिजली लाइन का मैंटीनेंस भी होगा। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल ने प्लान तैयार किया है। फरवरी में चार से पांच घंटे का शट डाउन लेकर यह कार्य किया जाएगा। मार्च से आपूर्ति बाधित होने के कारण परेशानी का सामना न करना पड़े। लगभग 450 से अधिक लाइन स्टाफ इसके लिए जुटेंगे।
गर्मी के दौरान शहर में जगह-जगह फॉल्ट आते हैं, जिस कारण आपूर्ति बाधित हो जाती है। विद्युत अमले की टीम ने ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है, जहां पूर्व में गर्मी के दौरान लगातार फल्ट आए। पहले चरण में वहां सुधार कार्य किया जाएगा। इसके साथ ठंड के पूर्व जिन लाइनों को रिपेयर किया गया था, उन्हें भी बदला जाएगा। गर्मी में लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर समेत जम्पर और इन्सुलेटर पर भी लोड बढ़ता है।
Electricity : गर्मी के पहले शहर के प्रत्येक ट्रांसफार्मर को चेक किया जाएगा। 33 केवीए और 11 केवीए लाइन और फीडरों में मेंटीनेंस किया जाएगा। पुराने और खराब उपकरणों को बदला जाएगा।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jabalpur / Electricity : shutdown and low-voltage की समस्या रोकने गर्मी के पहले transformers का मेंटीनेंस