प्रदेश में नया रिकॉर्ड
प्रदेश में 24 नवम्बर को सर्वाधिक बिजली आपूर्ति की गई। इसके साथ ही आपूर्ति का प्रदेश में नया रिकॉर्ड बन गया है। गुरुवार को प्रदेश में 3027.43 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई। वहीं 23 नवम्बर को प्रदेश में सर्वाधिक बिजली की मांग 15460 मेगावॉट दर्ज की गई। प्रदेश में बिजली की मांग 10 नवम्बर से 14000 मेगावाट और 20 नवम्बर से 15000 मेगावाट के ऊपर दर्ज हो रही है। इस दौरान पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर, सागर व रीवा संभाग में 4034 मेगावॉट, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल व ग्वालियर संभाग में 4774 मेगावॉट और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर व उज्जैन संभाग में बिजली की अधिकतम मांग 6366 मेगावॉट दर्ज की गई। इसमें से रेलवे को 286 मेगावॉट बिजली दी गई।
read mor: वाराह पर सवार होकर आएगी मकर संक्रांति,व्यापारी वर्ग के लिए होगी शुभ
प्रदेश का आंकड़ावित्तीय वर्ष अधिकतम मांग सर्वाधिक आपूर्ति
2017-18 12240 मेगावॉट 2355.12 लाख यूनिट
प्रदेश में 24 नवम्बर को सर्वाधिक बिजली आपूर्ति की गई। इसके साथ ही आपूर्ति का प्रदेश में नया रिकॉर्ड बन गया है। गुरुवार को प्रदेश में 3027.43 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई। वहीं 23 नवम्बर को प्रदेश में सर्वाधिक बिजली की मांग 15460 मेगावॉट दर्ज की गई। प्रदेश में बिजली की मांग 10 नवम्बर से 14000 मेगावाट और 20 नवम्बर से 15000 मेगावाट के ऊपर दर्ज हो रही है। इस दौरान पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर, सागर व रीवा संभाग में 4034 मेगावॉट, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल व ग्वालियर संभाग में 4774 मेगावॉट और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर व उज्जैन संभाग में बिजली की अधिकतम मांग 6366 मेगावॉट दर्ज की गई। इसमें से रेलवे को 286 मेगावॉट बिजली दी गई।
read mor: वाराह पर सवार होकर आएगी मकर संक्रांति,व्यापारी वर्ग के लिए होगी शुभ
प्रदेश का आंकड़ावित्तीय वर्ष अधिकतम मांग सर्वाधिक आपूर्ति
2017-18 12240 मेगावॉट 2355.12 लाख यूनिट
2018-19 14089 मेगावॉट 2658.69 लाख यूनिट 2019-20 14555 मेगावॉट 2654.11 लाख यूनिट 2020-21 15425 मेगावॉट 2954.77 लाख यूनिट 2021-22 15692 मेगावॉट 2986.16 लाख यूनिट 2022-23 15460 मेगावॉट 3027.43 लाख यूनिट