scriptelectricity company : बिजली कम्पनी की इस कार्यवाई से मचा हड़कंप, 55 पर मामला दर्ज | electricity company action against consumers | Patrika News
जबलपुर

electricity company : बिजली कम्पनी की इस कार्यवाई से मचा हड़कंप, 55 पर मामला दर्ज

इसका खुलासा शनिवार को मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल की ओर से की गई कार्रवाई में हुआ। इस दौरान 55 प्रकरण बनाए गए।

जबलपुरOct 06, 2024 / 01:30 pm

Lalit kostha

electric
electricity company : बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में चोरी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। कहीं दीवारों पर तारों को प्लास्टर से दबाकर तो कहीं स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ की जा रही है। इसका खुलासा शनिवार को मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल की ओर से की गई कार्रवाई में हुआ। इस दौरान 55 प्रकरण बनाए गए। कई मीटर बदले।

electricity company : विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल की कार्रवाई : 55 उपभोक्ताओं पर प्रकरण दर्ज

electricity company
electricity

electricity company : तीन दिन बनाई कुंडली

सिटी सर्किल के पांचों संभागों में सदर, घमापुर, प्रेमसागर, बिलहरी, पोलीपाथर, गौरीघाट, रांझी, गढ़ा, फुहारा, मेडिकल कॉलेज, विजयनगर, माढ़ोताल, रामेश्वरम कॉलोनी, ओमती, धनवंतरि नगर, ब्यौहारबाग, गोरखपुर, गौर और अमखेरा में कई उपभोक्ता ऐसे थे, जिनकी बिजली खपत टीम को संदेहास्पद लग रही थी। इसके लिए तीन दिन से उनकी निगरानी की जा रही थी। निगरानी के दौरान बिजली चोरी करने की पुष्टि होने पर टीम ने छापामार शैली में दबिश दी।
electricity company
electricity company

electricity company : इस तरह के मामले आए सामने

जांच में बिजली चोरी के 55 मामले सामने आए। स्मार्ट मीटर में शंट अथवा मीटर की बॉडी में छेड़छाड़ कर 29, ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल से बिजली चोरी करने वाले 6 उपभोक्ता पकड़े गए। जबकि 20 अन्य तरीकों से बिजली चोरी कर रहे थे। सिटी सर्किल की टीम ने बताया कि एक उपभोक्ता ने मीटर में शंट लगाने के लिए बॉडी के पीछे कवर से मिलता हुआ काले रंग का तार लगाया था। कई उपभोक्ताओं ने मीटर के ट्रांसपेरेंट बॉडी से मिलता हुआ तार लगाया था। कुछ उपभोक्ताओं ने शंटिंग के लिए काफी बारीक तार लगाए थे।

Hindi News / Jabalpur / electricity company : बिजली कम्पनी की इस कार्यवाई से मचा हड़कंप, 55 पर मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो