जबलपुर

आम आदमी को लगेगा तगड़ा झटका, अब बढ़ सकते हैं बिजली के दाम !

– ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा– बिजली के दाम बढ़ना है जरूरी

जबलपुरDec 04, 2020 / 11:34 am

Astha Awasthi

Electricity

जबलपुर। आम आदमी को अब बिजली कंपनियां तगड़ा झटका दे सकती हैं। जी हां मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने साफ शब्दों में कह दिया है कि प्रदेश का खर्च चलाने के लिए बिजली के दाम बढ़ना जरूरी है। अगर आप सोच रहे हैं कि आने वाले दिनों में बिजली सस्ती होगी तो भूल जाइए।

 

बिजली के दाम बढ़ना जरूरी

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन में ट्रांसमिशन कंपनी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी तथा जेनरेशन कंपनी के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की और कहा कि निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश का खर्च चलाने के लिए आय की जरूरत है और मध्य प्रदेश का एक बहुत बड़ा आय स्रोत बिजली है। इसलिए अब बिजली के दाम बढ़ना जरूरी है।

25_2023464_835x547-m.jpg

समस्या का समाधान जल्द से जल्द

उन्होंने ये भी कहा कि विद्युत नियामक आयोग जो तय करेगा उसे हम जरूर मानेंगे। उनकी इस बात से ये तो साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में अगर बिजली के दाम बढ़ते हैं तो इसमें सरकार का पूरी तरह से समर्थन रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को साफ निर्देश दिए है कि मध्य प्रदेश के उपभोक्ता की हर एक समस्या का समाधान जल्द से जल्द दूर होना चाहिए। साथ ही उपभोक्ताओं का बिजली बिल केवल मीटर रीडिंग के आधार पर ही जारी करें।

Hindi News / Jabalpur / आम आदमी को लगेगा तगड़ा झटका, अब बढ़ सकते हैं बिजली के दाम !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.