बताया जा रहा है कि जबलपुर के तिलवारा घाट नारायणपुर में रहने वाला अब्दुल रहमान नाम का युवक बेकरी पर काम करता है। वो काम से अपने घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान सड़क पर नजदीक चल रहे किसी अन्य वाहन चालक ने उसे बताया कि उसकी गाड़ी से काफी धुआं निकल रहा है। अब्दुल रहमान ने जैसे ही देखने के लिए गाड़ी मंदी की, उसके पैनल और सीट के नीचे से आग की लपटें मेहसूस हुईं। सीट के नीचे ही आग की तपिश मेहसूस करते ही चालक वाहन से कूद गया। इसपर वाहन भी गिर गया, लेकिन उसने दौड़कर गाड़ी को स्टैंड पर लगाया। हालांकि, कुछ ही देर में गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
यह भी पढ़ें- Paytm फील्ड मैनेजर ने फांसी लगाकर की सुसाइड, पत्नी बोली- जॉब को लेकर तनाव में था पति
युवक का कहना है कि अभी 4 महीने पहले ही उसने 1 लाख 76 हज़ार रूपए में ये गाड़ी खरीदी थी, लेकिन आग कैसे लग गई, उसे इसका कारण समझ नहीं आ रहा है। इस हादसे में गाड़ी चालक की जान तो बच गई, लेकिन पैने दो लाख से अदिक का वाहन जलकर खाक हो गया। वहीं, एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के इस्तेमाल में आग लगने का खतरा सामने आया है।