जबलपुर

ekadashi मोक्षदा एकादशी आज, इस दिन करें व्रत पूजा, होगी मृत्यु बाद मोक्ष की प्राप्ति

मार्गशीर्ष महा की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहते हैं। वहीं इस व्रत से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। ‪‪

जबलपुरNov 30, 2017 / 10:23 am

Lalit kostha

ekadashi

जबलपुर। प्रत्येक माह की एकादशी का अपना एक अलग ही महत्व है। गुरुवार ३० नवंबर को पडऩे वाली एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो भी व्रत रखकर भगवान विष्णु को फलाहार कराता है, उसे सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। ज्योतिषाचार्य सत्येन्द्र स्वरूप शास्त्री के अनुसार मार्गशीर्ष महा की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहते हैं। वहीं इस व्रत से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें- December 2017 horoscope दिसंबर 2017 में हो रहा धनु राशि में शुक्र और बुध का स्थानांतर, जानें पूरे माह का राशिफल

ज्योतिषाचार्य के अनुसार मोक्षदा एकादशी के दिन भी सभी एकादशी की तरह व्रत किया जाता है। मान्यता है कि एकादशी से एक दिन पहले दशमी को सात्विक भोजन करना चाहिए और भगवान विष्णु का स्मरण करना चाहिए। एकादशी के दिन पूरे दिन का व्रत किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के दामोदर और कृष्ण की पूजा की जाती है। एकदाशी के दिन भगवान विष्णु को फलाहार करवाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन चावल खाना शुभ नहीं है। व्रत करने वाले व्रतधारी सूर्योदय के पूर्व उठकर स्नान कर धूप, दीप, तुलसी आदि से भगवान की पूजा कर लेते हैं। इस दिन व्रत करने से परिवार को सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। मोक्षदा एकादशी के व्रत का महत्व धनुर्मास के कारण बढ़ जाता है। दक्षिण भारत में इसका पालन धार्मिक विधि के साथ किया जाता है।

ये भी पढ़ें- zaika india ka यहां की जलेबी का है ऐसा स्वाद, खाने वाला कभी नहीं भूलता- देखें वीडियो

मोक्षदा एकादशी व्रत कथा
पौराणिक कथा के अनुसार चंपा नगरी में एक प्रतापी राजा वैखनास रहते थे, मान्यता है कि उन्हें सभी वेदों का ज्ञान था। उनके प्रताप के कारण उनकी जनता बहुत प्रसन्न रहती थी। एक दिन राजा ने सपने में देखा कि उनके पिता नरक में यातनाएं झेल रहे हैं। अपने इस सपने के बारे में उन्होनें अपनी पत्नी को बताया और कहा कि मैं यहां सुख से हूं और मेरे पिता को इतना कष्ट है। इसपर राजा की पत्नी ने उन्हें आश्रम में जाने की सलाह दी। राजा जब आश्रम पहुंचे तो उन्होनें कई तपस्वियों को देखा।

ये भी पढ़ें-Patwari Admit Card 2017 Download ऐसे करें पटवारी परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड, जानें पूरी प्रोसेस

राजा ने अपनी बात वहां मौजूद पर्वत मुनि को बताई और अपनी परेशानी बताते हुए राजा की आंखों से आंसू आने लगे। इसके बाद पवज़्त मुनि से सारा सच जाना और राजा को कहा कि तुम एक पुण्य आत्मा हो, जो अपने पिता के लिए इतने परेशान हो, लेकिन परेशान होने की जरुरत नहीं है तुम्हारे पिता अपने कर्मों का फल भोग रहे हैं। तुम्हारे पिता ने तुम्हारी माता को बहुत यातनाएं दी हैं। इसी पाप के कारण वो नरक भोग रहे हैं। राजा ने मुनि से इस परेशानी का हल पूछा तो मुनि ने कहा कि तुम्हें मोक्षदा एकादशी व्रत का पालन करना चाहिए और इसे पिता को फल समपिज़्त करना चाहिए। इससे उनके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे। राजा ने इसी विधि का पालन किया और उनके पिता सभी बुरे कर्मों से मुक्त हो गए।

ये भी पढ़ें- ये पेपर बना सकते हैं आपको पटवारी, पैटर्न और सिलेबस की नहीं आएगी समस्या

Hindi News / Jabalpur / ekadashi मोक्षदा एकादशी आज, इस दिन करें व्रत पूजा, होगी मृत्यु बाद मोक्ष की प्राप्ति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.