Education : जिले में 1800 केंद्रों में हुई थी परीक्षा
Education : प्रदेश की स्थिति
15,16,819 नवसाक्षर परीक्षा में शामिल हुए।13,54,718 सफल
1,62,101 असफल
Education : विभाग ने मांगी जानकारी
विभाग ने जिलों से पूछा है कि गलती कहां हुई, जिसके कारण असाक्षर परीक्षा में सफल नहीं हो सके। उन केंद्रों की भी जानकारी मांगी गई है, जहां सबसे ज्यादा लोग असफल रहे। विभाग ऐसे लोगों के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन करेगा। अगले छह माह बाद उन्हें परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका दिया जाएगा। जिले में 1800 स्कूलों में परीक्षा का आयेाजन किया गया था, जिसमें 4 हजार से अधिक अक्षर साथियों को लगाया गया था।Education : छतरपुर में 19 हजार से ज्यादा असफल
जिले में नवसाक्षर परीक्षा में 40 हजार 79 असाक्षर शामिल हुए थे। इनमें से 5 हजार 61 असफल रहे। यह सभाग के जिलों में सबसे अधिक है। प्रदेश में सबसे खराब स्थिति छतरपुर जिले की है। यहां नवसाक्षर परीक्षा में 58 हजार 382 लोग बैठे थे जिसमें से 38 हजार 708 ही सफल हो पाए। जबकि 19 हजार 974 लोग असफल रहे। नव साक्षर परीक्षा में असफल लोगों के लिए फिर से प्रयास करेंगे। कमियों का आकलन कर दोबारा पढ़ाया जाएगा।