scriptजबलपुर एयरपोर्ट पर भी उतर सकेंगे बडे़ विमान, यह है अपडेट | Dumna Airport terminal Building Jabalpur Airport flight news | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर एयरपोर्ट पर भी उतर सकेंगे बडे़ विमान, यह है अपडेट

Dumna Airport terminal -दिसम्बर तक शुरू होगा 2760 मीटर का नया रनवे, अब बड़े विमान उतर सकेंगे, बारिश के चलते हुई देरी, अब तेजी से हो रहा काम

जबलपुरOct 22, 2022 / 03:24 pm

Manish Gite

dumna1.jpg

,,

जबलपुर। रनवे पूरी तरह तैयार होते ही डुमना एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से रनवे शुरू करने के लिए डीजीसीए से अनुमति मांगी जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि दिसम्बर तक डीजीसीए को अनुमति के लिए पत्र भेजा जाएगा। जिसके बाद डीजीसीए की टीम द्वारा एयरपोर्ट के नए रनवे के निरीक्षण और उसकी गुणवत्ता परखने के बाद उसे शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है।

 

412 करोड़ रुपए से हो रहा विस्तारीकरण

एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य 412 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इसमें रन-वे की लम्बाई बढ़ाने के साथ ही नए एप्रॉन, टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी की बिल्डिंग समेत अन्य कार्य किए जा रहे हैं। टर्मिनल को भी 50 यात्रियों की क्षमता के बजाय 500 फ्लायर्स की क्षमता का बनाया जा रहा है।

 

अभी 1988 मीटर है लम्बाई

डुमना एयरपोर्ट पर वर्तमान में जिस रनवे पर विमानों की लैंडिंग और टैकऑफ कराया जा रहा है। उसकी लम्बाई 1988 मीटर है। इसी रनवे को बढ़ाया जा रहा है। जिसके बाद इस रनवे की लम्बाई 2760 मीटर हो जाएगी। जिससे बड़े विमान आसानी से यहां लैंड और टेकऑफ हो सकेंगे।

jabal1.jpg

छोटे-बड़े आठ एप्रान भी तैयार

डुमना एयरपोर्ट पर पहले दो एप्रान थे, लेकिन विस्तारीकरण के साथ ही संख्या भी बढ़ा दी गई। छोटे और बड़े विमानों के लिए आठ एप्रान बनाए हैं। दो का उपयोग शुरू कर दिया गया है। यह प्रयास किया जा रहा है कि अन्य का फिनिशिंग वर्क भी जल्द पूरा कर उन्हें शुरू कर दिया जाए।

संस्कारधानी के डुमना एयरपोर्ट को जल्द 2760 मीटर रनवे की सौगात मिल जाएगी। बारिश के कारण धीमे हुए काम ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। इसके बाद डुमना एयरपोर्ट पर बड़े विमान भी आसानी से टेक ऑफ और लैंड कर पाएंगे। नए रन-वे पर फिनिशिंग वर्क के साथ आवश्यक उपकरण इंस्टॉल किए जा रहे हैं। इसके बाद रनवे को अनुमति मिलते ही चालू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि दिसम्बर तक रनवे शुरू होगा।

 

 

नए रनवे का काम तेजी से किया जा रहा है। फिनिशिंग वर्क शुरू हो गया है। इसके साथ ही कुछ आवश्यक उपकरण इंस्टॉल किए जा रहे हैं। तीन से चार माह में यह तैयार हो जाएगा। डीजीसीए की अनुमति मिलते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा।

-कुसुम दास, डायरेक्टर, डुमना एयरपोर्ट

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर एयरपोर्ट पर भी उतर सकेंगे बडे़ विमान, यह है अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो