इस मौके पर आकर्षक लेज़र शो का भी आयोजन किया गया। जिसने हर किसी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस दिव्य और भव्य आयोजन में शामिल होने शहर भर से हजारों की संख्या में लोग नर्मदा तट गौरी घाट पर इकत्रित हुए। नर्मदा तट के गौरी घाट में भव्य दीपोत्सव का ये तीसरा साल है। यही नहीं साल दर साल इस आयोजन की भव्यता बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें- Diwali 2024 : CM मोहन का जुदा अंदाज, सफाई मित्रों और स्कूली बच्चों के साथ मनाई दिवाली, दिए उपहार