जबलपुर

diwali 2019 offers: बाजार में दीवाली ऑफर शुरू, यहां मिल रही 50 से 70 प्रतिशत तक की छूट

शहर के 30 फीसदी कारोबार पर ऑनलाइन कम्पनियों का कब्जा, अभी से ऑफर की ‘दिवाली’, बदलने लगा बाजार का मूड

जबलपुरSep 25, 2019 / 01:45 pm

Lalit kostha

diwali 2019 offer in jabalpur

diwali 2019 offer in jabalpur/ दीपावली अभी दूर है, लेकिन ऑनलाइन कंपनियां पहले ही छूट का पटाखा फोडऩे वाली हैं। अभी भी ऑफर की भरमार है। कई उत्पादों पर 50 से 70 फीसदी छूट मिल रही है। कुछ कंपनियां नवरात्रि से ग्राहकों को भारी छूट का ऑफर देने वाली हैं। जबलपुर जिले की बात करें तो यहां भी रिटेल का 70 तो 30 फीसदी कारोबार ऑनलाइन कंपनियों के जरिए हो रहा है। रोजाना 4 से 5 करोड़ का कारोबार सामान्य दिनों में होता है सीजन में इसके 15 से 20 करोड़ पहुंचने की संभावना है।

ऑनलाइन कंपनियों के ऑफर लोगों की जेब से खाली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अभी ऑफ सीजन है। ऐसे में मौजूदा समय में भी ऑफर कम नहीं हैं। हर बड़ी ऑनलाइन कंपनियां ब्रांडेड कंपनियों के माल पर ऑफर दे रही हैं। जिस तरह ई कॉमर्स कंपनियां ऑफर का गुणगान कर रही हैं, उसका लाभ उठाने के लिए शहर के लोग भी आतुर हैं।

 

शहर के कारोबारी भी रजिस्टर्ड
ऑनलाइन कारोबार में शहर के छोटे-मोटे कारोबारी भी रजिस्टर्ड हैं। इन कारोबारियों के अपने उत्पादों की खरीदी के लिए यह कंपनियां बाजार में बनी हुई हैं। इनमें अचार, मिठाई, रेडीमेड गारमेंट, हर्बल आइटम आदि का निर्माण करने वाले कारोबारी हैं। इनके उत्पादों की बिक्री न अलग-अलग राज्यों में भी होती है। जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन ने बताया कि निश्चित रूप ऑनलाइन कंपनियों के कारोबार में छोटे उद्योग एवं व्यवसाय को लाभ मिल रहा है। उन्हें एक बाजार मिल रहा है।

बड़ा बाजार है जबलपुर
शहर बड़ा कारोबारी क्षेत्र है। हर त्योहार में यहां पर खरीदी के लिए लोग निकलते हैं। दीपावली तो विशेष पर्व होता है। हर आदमी कुछ न कुछ सामान जरूर खरीदता है। एक अनुमान के मुताबिक प्रमुख क्षेत्रों में 200 से 250 करोड़ का रिटेल का कारोबार इस दौरान होता है। इस बड़े कारोबार का कुछ हिस्सा ऑनलाइन कंपनियां भी अपने हिस्से में लाने के लिए ऑफर चला रही हैं।

Hindi News / Jabalpur / diwali 2019 offers: बाजार में दीवाली ऑफर शुरू, यहां मिल रही 50 से 70 प्रतिशत तक की छूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.