ये भी पढ़ें – इलाज के नाम पर क्रूरता, अंधविश्वास में मासूम को 24 बार दागा, दर्दनाक मौत
70 हजार रुपए का मंगलसूत्र
बता दें कि ये पूरा मामला जबलपुर के एम्पायर टॉकिज का बताया जा रहा है। बरेला लोक सागर तालाब निवासी त्रिवेणी रैकवार (70) देवरानी के साथ बस से शाम साढ़े पांच बजे एम्पायर टॉकिज के पास उतरीं। तभी छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी धन कुमारी, सुनीता, चांटी और संतोषी गिरी ने घेर लिया। धनकुमारी ने झपट्टा मारकर 70 हजार रुपए का मंगलसूत्र लूट लिया। लूट के बाद तीन महिलाएं ई रिक्शा में सवार होकर भाग गई। गैंग भागने में कामयाब हो जाती, लेकिन देवरानी ने हिम्मत दिखाकर एक आरोपी महिला को पकड़ लिया। ये भी पढ़ें – महाकुंभ में कत्थई आंखों वाली मोनालिसा की तस्वीर हुई वायरल, देखें वीडियो
देवरानी ने दिखाई हिम्मत
ये भी पढ़ें – MP Weather News: ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, इन जिलों में चलेगी शीतलहर, जानें तापमान का हाल आरोपी महिलाओं में से एक धन कुमारी को त्रिवेणी की देवरानी(Dewrani-Jethani Jabalpur news) ने दबोच लिया। उसके हाथ में मंगलसूत्र था। आसपास के राहगीरों ने मिलकर उसकी धुनाई की और उसे सिविल लाइंस थाने ले गए। बाद में कैंट पुलिस ने चारों पर लूट का प्रकरण दर्ज कर फरार तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को कोर्ट ने चारों को जेल भेज दिया।