बताया जा रहा है कि ये हैरान कर देने वाली घटना शहर के अधारताल थाना इलाके में घटी है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मगन सिद्दीकी नशे के कारोबारियों के खिलाफ मुहिम चला रहे थे। नशीले इंजेक्शन के खिलाफ कई बार ज्ञापन दे चुके थे। नशा करते बच्चों की प्रवृत्ति पर रोक लगाने की कोशिश करते रहे हैं। फिलहाल, पुलिस का मानना है कि संभवत इसी के चलते उनपर जानलेवा हमला किया गया है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार वाहन में तोड़फोड़, होर्डिंग भी फाड़ दिए, जानें वजह
गंभीर हालत में इलाज जारी
इसे लेकर आरोपियों ने रविवार की रात मगन सिद्दीकी के गले पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद उन्हें जिला अस्पातल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। यह भी पढ़ें- MP Board Result : एमपी के ऐसे स्कूल जहां सभी छात्र हो गए एग्जाम में फेल, अब शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन