scriptरंग लाया पत्रिका का प्रयास, तरणताल का परीक्षण शुरू, जल्द होगा शुरू | Magazine attempt, swimming pool trial starts | Patrika News
चूरू

रंग लाया पत्रिका का प्रयास, तरणताल का परीक्षण शुरू, जल्द होगा शुरू

जिला खेल स्टेडियम में करीब तीन साल से धूल फांक रहे लाखों की लागत से बने तरणताल का राजस्थान पत्रिका के प्रयास से शनिवार को ट्रॉयल (परीक्षण) शुरू हो गया।

चूरूMay 28, 2017 / 11:50 am

Rakesh gotam

stedium

जिला खेल स्टेडियम में करीब तीन साल से धूल फांक रहे लाखों की लागत से बने तरणताल का राजस्थान पत्रिका के प्रयास से शनिवार को ट्रॉयल (परीक्षण) शुरू हो गया। ज्ञात हो कि तरणताल का निर्माण कार्य कागजों में जून 2014 में ही पूरा हो गया था। लेकिन बिजली कनेक्शन सहित कई अधूरे कार्यों के कारण तरणताल शुरू नहीं हो रहा था। जिला कलक्टर, जिला खेल अधिकारी तथा क्रीड़ा परिषद के अधिकारी इसे शुरू कराने के लिए सानिवि को एक दर्जन से अधिक पत्र लिखकर चुके थे। लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल रहा था। लेकिन राजस्थान पत्रिका ने इस मामले की गहराई से पड़ताल कर 11 मई को जब समाचार प्रकाशित किया तो चूरू से लेकर जयपुर तक अधिकारियों के कान खड़े हो गए और शुरू करने की कवायद शुरू कर दी।
क्रीडा परिषद के अध्यक्ष जेसी मोहंती ने परिषद के सहायक अभियंता को यहां भेजकर पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कराई। मोहंती ने यहां तक कह दिया था कि यदि सुधार नहीं करवाया जाता है और शेष कार्यों को पूरा नहीं किया जाता है तो संबंधित पर एफआईआर दर्ज कराओ। इसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की नींद खुल गई। खामियों को दूर कराने और शेष कार्यों को पूरा कराने का काम शुरू कर दिया। तरणताल के जरूरी कार्यों को पूरा कर ट्रॉयल (परीक्षण) शुरू कर दिया गया।

ट्रॉयल के बाद पूरे होंगे कार्य


जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता ने कहा कि पानी भर कर प्ररम्भिक ट्रायल शुरू कर दिया गया है। दो दिन के ट्रॉयल के बाद जो भी मरम्मत कार्य सामने आएंगे उसे शीघ्र ही सही करवाकर पूरी तरह से शुरू करवा दिया जाएगा। इसके अलावा सीटिंग चीयर्स का भी मरम्मत कार्य भी शीघ्र ही पूरा करवाया जाएगा।तरणताल में लाइटिंग का कार्य बाकी है वह भी पूरा करवाया जाएगा।

निजी संवेदक से चलवाने के निर्देश


कलक्टर ने जिला खेल अधिकारी ईश्वरसिंह लांबा को तरणताल किसी निजी संवेदक से शुरू कराने का निर्देश दिया। तरणताल में शुल्क देने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। जिला खेल अधिकारी के मुताबिक 30 रुपए प्रति घंटा शुल्क निर्धारित किया गया है। संचालन के लिए महिला व पुरुष प्रशिक्षक लगाए जाएंगे। इसके अलवा टेक्निशियन भी लगाए जाएंगे। इस मौके पर साई कोच रमेश पूनिया, सानिवि एक्सई एईएन आरके शर्मा, एईएन बजरंग लाल सोनी, जेईएन विजया प्रताप कस्वां, आर के कंस्ट्रक्शन कंपनी के रोशन भाटी व रइस भाटी, प्रशिक्षक राजदीप लांबा, मनीष राठौड़, तथा जगदीश इलेक्ट्रिक स्टोर कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

करीब 72 लाख रुपए खर्च


तरणताल के निर्माण पर करीब 72 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं लेकिन उपयोग नहीं हो रहा था। बर्बाद हो रहे लाखों रुपए के मामले को राजस्थान पत्रिका ने 11 मई के अंक में ‘सानिवि अधिकारियों के लिए मंत्री, सचिव व कलक्टर सभी संतरी के बराबर!’ 18 मई को ‘सुधार करें, नहीं तो दर्ज होगी एफआईआरÓ तथा 19 मई को ‘तरणताल शुरू करने की कवायद’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले को गंभीरता से उठाया। इसके बाद धूल फांक रहा तरणताल इस स्थिति में पहुंच पाया है।

Hindi News / Churu / रंग लाया पत्रिका का प्रयास, तरणताल का परीक्षण शुरू, जल्द होगा शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो