Dandiya Mahotsav : उत्साह के रेले में युवा तरंगें थिरकती रहीं। घंटों बाद भी प्रतिभागियों के कदम नहीं थमे। मन भी नहीं भरा। जैसे-जैसे शाम ढली, वैसे-वैसे युवा बिरादरी मस्ती के रंग में रंगती गई। पत्रिका डांडिया महोत्सव में रंग जमाने के लिए संस्कारधानी ने भी जमकर प्यार बरसाया। हर कोई भक्ति और मस्ती के रंग में डूबा था। गुजराती गीतों पर आदिशक्ति की आराधना हुई।
Dandiya Mahotsav : गोलबाजार ग्राउंड में पत्रिका प्रजेंट्स विमल महारास डांडिया महोत्सव के दूसरे दिन उत्साह चरम पर
डांडिया महोत्सव में उत्साह का मेला दूसरे दिन भी छाया रहा। डांडिया महोत्सव में इंडियन ऑइल एक्स्ट्रा ग्रीन, लैंडमार्क डवलपर्स, किंग्स ऑफ क्लाउड स्काई डाइनिंग, जबलपुर हॉस्पिटल, विदित सिग्नेचर, ज्ञान गंगा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, श्री नीलकंठ लॉ कॉलेज, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, ट्यूलिप डीएनजी ग्रुप, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अंशुल नमकीन, आईसीएच, मास्टर किचन, चिनी-विनी सलोन, एलआईसी जबलपुर मंडल, डेजी स्पा, क्रिएटिव इंटीरियर, स्टार गैलेक्सी फैज 4, आईकेआईजीएआई किड्स सहयोगी हैं।Dandiya Mahotsav : फ्री गरबा राउंड में दिखा गजब का जोश
दूसरे दिन भी आरती के बाद गरबा राउंड शुरू हुआ। तारा बिना श्याम…,जय अंबे जगदबे काली…, पंखिड़ा ओ पंखिड़ा…, आओ गरबा रमवो रे…, आई है गरबे नी रात… जैसे गरबा गीतों पर प्रतिभागियों ने गरबा और फिर डांडिया किया। फ्री गरबा राउंड में प्रतिभागियों ने बॉलीवुड मिक्स सॉन्ग्स पर थिरकन की।Dandiya Mahotsav : गुजराती मिक्स सॉन्ग्स ने बढ़ाया रोमांच
बॉलीवुड मिक्स गरबा के गीतों पर शहर झूम रहा था। आकर्षक गुजराती पोशाकें, जगमगाती रोशनी के बीच जच रहीं थी। बच्चों से लेकर बड़ों तक में गरबा और डांडिया में शामिल होने की उमंग नजर आई। लोगों में पत्रिका डांडिया महोत्सव का उत्साह इतना था कि आम प्रतिभागी भी सजधज कर कार्यक्रम स्थल पहुंचे।Dandiya Mahotsav : जयो-जयो मां जगदंबे…
● आकर्षक पोशाक में प्रतिभागी गरबा सर्कल के अंदर पहुंचे।● जयो-जयो मां जगदंबे की आरती से आयोजन की शुरुआत।
● शहर के विभिन्न विभागों से पहुुुंचे अतिथि वर्ग
● हार्टबीट्स ऑक्रेस्ट्रा की धुन पर शुरू हुआ गरबा राउंड।
● जजमेंट में प्रतिभागियों को परखा।
● डांडिया राउंड में दिखी गजब की एनर्जी