21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर: मई में शुरू होगा स्टेशन पर केबल स्टे ब्रिज का काम

दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर: मई में शुरू होगा स्टेशन पर केबल स्टे ब्रिज का काम  

2 min read
Google source verification
Damoh Naka-Madan Mahal flyover

Damoh Naka-Madan Mahal flyover

जबलपुर. दमोहनाका से मदनमहल फ्लाईओवर में रेलवे स्टेशन पर केबल स्टे ब्रिज का निर्माण मई के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगा। 376 मीटर लंबे केबल स्टे ब्रिज के निर्माण के लिए मदनमहल स्टेशन के दोनों ओर मजबूत आयरन व कांक्रीट स्ट्रक्चर का फाउंडेशन तैयार किया जा रहा है। इसके लिए पियर नं.75 व 76 में 5-5 सेग्मेंट का निर्माण होना है।

केबल स्टे ब्रिज

196 मीटर का बड़ा स्पॉन बनेगा स्टेशन पर
90-90 मीटर के दो और स्पॉन बनेंगे
5 मीटर के तीन सेग्मेंट बने हैं अब तक कॉलम 75 में
5 मीटर के तीसरे सेग्मेंट में काम जारी कॉलम 76 में

निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार सेग्मेंट निर्माण का आधा काम हो चुका है, बाकी काम पूरा होने के बाद केबल स्टे ब्रिज का निर्माण शुरू हो जाएगा। स्टेशन के ऊपर 196 मीटर का पहला बड़ा स्पॉन होगा। इसके साथ 90-90 मीटर के दो और स्पॉन होंगे। जिन्हें मिलाकर केबल स्टे ब्रिज की कुल लंबाई 376 मीटर होगी। केबल स्टे ब्रिज की निर्माण लागत 40 करोड़ के लगभग आएगी। केबल स्टे ब्रिज के ऊपर आवाजाही मार्ग 36 फीट के लगभग चौड़ा होगा।

बड़ा स्ट्रक्चर

रानीताल चौराहा से मदनमहल होते हुए एलआईसी छोर के बीच फ्लाईओवर में चार बड़े स्ट्रक्चर का निर्माण होना है। इनमें से रानीताल में 1 बो स्ट्रिंग ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दूसरे बो स्ट्रिंग ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है। मदनमहल चौराहा में रोटरी का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। इस छोर में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में अब मदनमहल स्टेशन पर केबल स्टे ब्रिज का निर्माण बाकी है।

रेलवे स्टेशन केबल स्टे ब्रिज के निर्माण के लिए दोनों ओर के पियर में सेग्मेंट के निर्माण का काम जारी है। दोनों ओर 5-5 सेग्मेंट का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही केबल स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य शुरू होगा।

रामानुज विश्वकर्मा, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग