जबलपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता जरूरी, तभी रहेंगे सुरक्षित

इस तरह की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कलानिकेतन पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक साइबर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जबलपुरDec 11, 2024 / 05:24 pm

Lalit kostha

cyber fraud : ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। युवा वर्ग के साथ ही नौकरी पेशा वर्ग के लोग भी इस धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। इस तरह की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कलानिकेतन पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक साइबर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित हुआ जागरुकता कार्यक्रम, छात्रों को विशेषज्ञों ने दी जानकारी

कॉलेज प्राचार्य डॉ.आरसी पांडे के निर्देशन में इस कार्यक्रम में आईटी एक्सपट््र्स शमिल हुए। जिन्होंने बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की और छात्र-छात्राओं की शंकाओं का समाधान भी किया।
cyber fraud

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: छात्रों ने किए सवाल

जा गरूकता कार्यक्रम के दौरानर छात्राओं ने फ्रॉड से जुड़े सवाल पूछे, जिनका जवाब विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। छात्रा ²ष्टि रैकवार, सौम्या, आदर्श तिवारी, रितिक चौहान, दिनेश आदि ने जानना चाहा कि वे किस तरह से अपने व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं। और क्या करें यदि उनका ऑनलाइन खाता हैक हो जाए। ऑनलाइन गेङ्क्षमग से जुडे सवाल किए। विशेषज्ञ आरसी गुप्ता, शाहीन ने बताया कि ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस अथवा साइबर सुरक्षा अधिकारी से शिकायत करें अथवा उनके नंबरों पर सीधे संपर्क करें।
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan:

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: सुरक्षा की दी जानकारी

कार्यक्रम के आईटी विशेषज्ञ डॉ. ’योति गुप्ता ने छात्रों को बताया कि आज हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल है। समय के साथ ही तकनीकी क्षेत्र में भी तेजी से विस्तार हुआ है। जिसमें ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। इन घटनाओं को देखते हुए हमें अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। यह केवल एक तकनीकी समस्या नहीं है, बल्कि हमारे व्यक्तिगत और वित्तीय सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है। प्रो. गुप्ता ने संदिग्ध ङ्क्षलक, ओटीपी, पासवर्ड आदि के बारे में छात्रों को जानकारी दी कैसे इसे सुरक्षित बनाया जा सकता है।
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan:

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: फ्रॉड से जुडी घटनाओं को बताया

इस दौरान एक्सपर्ट सुचिता मुदगिल ने हाल ही में सामने आई फ्रॉड की घटनाओं के उदाहरण प्रस्तुत किए जिसमें हैकर द्वारा पैसे लेने के साथ ही बंधक बनाने जैसी घटनाओं के बारे में बताया। इससे बचने के उपाय भी बताए गए। छात्रों को समझाया कि किस तरह से धोखेबाजों द्वारा व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाती है और इसके निवारण के उपाय क्या हो सकते हैं। हाल ही में पत्रिका के माध्यम से उजागर हुई घटनाओं के बारे में जिक्र किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता जरूरी, तभी रहेंगे सुरक्षित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.