scriptइस विधि से बच सकती है हार्ट अटैक के मरीज की जान – देखें वीडियो | cpr for heart attack or cardiac arrest, Cardiopulmonary resuscitation | Patrika News
जबलपुर

इस विधि से बच सकती है हार्ट अटैक के मरीज की जान – देखें वीडियो

इस विधि से बच सकती है हार्ट अटैक के मरीज की जान – देखें वीडियो

जबलपुरFeb 25, 2023 / 01:44 pm

Lalit kostha

cpr for heart attack

cpr for heart attack

जबलपुर। जीआरपी पुलिस लाइन में शनिवार दोपहर 12 बजे सीपीआर शिविर का आयोजन किया गया। सीपीआर यानि किसी भी व्यक्ति की उस परिस्थिति में जान बचाने की प्रक्रिया है जिसे कार्डियो पलमोनरी रिस्यूसिटेशन सिस्टम कहा जाता है। इसके माध्यम से जान बचाई जा सकती है। यह समस्या आर्ट अटैक के समय , करंट लगने के समय, पानी में डूबने के बाद और भी कई कारणों से उत्पन्न होती है। प्राथमिक रूप से प्राथमिक उपचार बतौर यह कार्रवाई की जाती है।

जीआरपी पुलिस लाइन जबलपुर में सीपीआर के संबंध में शिविर का आयोजन

 

ट्रेन में यात्रा करते समय किसी भी यात्री को यह समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसी समस्या के निदान के लिए आज शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डाक्टर अरुण शुक्ला एवं उनकी टीम के द्वारा सीपीआर करने के तरीके व प्रैक्टिकल करके भी बताया गया। जीआरपी थाना जबलपुर पुलिस लाइन के करीब 70 कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम उप पुलिस अधीक्षक आरके गौतम के द्वारा पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर। विनायक वर्मा के निर्देश पर आयोजित किया गया। जीआरपी थाना प्रभारी जबलपुर कश्यप भी उपस्थित रहे।

//?feature=oembed
//?feature=oembed

Hindi News / Jabalpur / इस विधि से बच सकती है हार्ट अटैक के मरीज की जान – देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो