आईटी एक्सपर्ट ने डवलप की
जस्टिस अमर सरन सदस्य न्यायिक, मेम्बर एडमिनिस्ट्रेशन ले जनरल एनबी सिंह, मेजर गौरव वर्मा ऑफिसर इंचार्ज लीगल सेल, एचएस रूपराह, रजिस्ट्रार सलीम अहदम खान, डिप्टी रजिस्ट्रार शबाना अली खान, एसके त्रिपाठी सहित कई अधिवक्ताओं की उपस्थिति में वेबसाइट लॉन्चिंग की गई। यह वेबसाइट आईटी एक्सपर्ट प्रशांत स्टील ने डवलप की है।
जस्टिस अमर सरन सदस्य न्यायिक, मेम्बर एडमिनिस्ट्रेशन ले जनरल एनबी सिंह, मेजर गौरव वर्मा ऑफिसर इंचार्ज लीगल सेल, एचएस रूपराह, रजिस्ट्रार सलीम अहदम खान, डिप्टी रजिस्ट्रार शबाना अली खान, एसके त्रिपाठी सहित कई अधिवक्ताओं की उपस्थिति में वेबसाइट लॉन्चिंग की गई। यह वेबसाइट आईटी एक्सपर्ट प्रशांत स्टील ने डवलप की है।
ये होंगे फायदे
एक्सपट्र्स के अनुसार इस वेबसाइट के अनेक फायदे हैं। ट्रिब्यूनल बेंच में चल रहे मामलों की हिस्ट्री इस वेबसाइट पर सुरक्षित है। याचिकाकर्ता अपने केस सुनवाई की तिथि, केस दायर करने की तिथि भी वेबसाइट से देख सकते हैं। तकरीबन १५ विषयों में केसेज को डिवाइड किया गया है। केस नंबर के साथ ही याचिकाकर्ता का नाम भी दिया गया है। यदि कोई अपना नंबर भूल भी गया है, तो वह नाम से अपने केस की स्थिति देख सकता है। इसमें अन्य केसों के ऑर्डर भी उपलब्ध होंगे। सोलजर्स की कॉज लिस्ट से लेकर डेली ऑर्डर की जानकारी इस वेबसाइट में होगी। पेंशन के जजमेंट, सर्विस मैटर से रिलेटेड केसेज भी यहां उपलब्ध होंगे।
अभी यह है स्थिति
यहां रोजाना दो से तीन नए मामले आते हैं।
ज्यादातर याचिकाएं डिसेबिलिटी पेंशन और डिसिप्लिनरी वाले होते हैं।
तीन माह या इसके अंदर ही मामले निपटाने का प्रयास किया जाता है।
हाईकोर्ट के वकील ही यहां लड़ते हैं केस, आर्मी की तरफ से भी होते हैं वकील