जबलपुर

corruption in MP- यहां 20 करोड़ रुपए में अधिकारियों ने खरीदी सड़ी तुवर दाल, सच जानकर हैरान रह जाएंगे आप

नरसिंहपुर में करोड़ों रुपये की अमानक अरहर की हुई थी खरीदी, 33 स्टॉक अमानक पाए गए

जबलपुरOct 25, 2017 / 08:07 pm

deepankar roy

corrupt officers paid Rs 20 crore for non-standard split pigeon peas

नरसिंहपुर। प्रदेश में किसानों की उपज की खरीदी में किस प्रकार अधिकारी घोटाले कर रहे है इसकी बानगी नरसिंहपुर में सामने आयी है। जहां, फसल खरीदी की प्रक्रिया में अधिकारियोंने मिलीभगत करके सरकार को करीब 20 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। मामला नरसिंहपुर के चर्चित तुवर दाल घोटाले का है। कमीशन के खेल में अधिकारियों ने किसानों से हजारों क्ंिवटल सड़ी और अमानक अरहर दाल खरीद ली। चौंकाने वाली बात ये है कि खुलेआम हुई इस खरीद-फरोख्त के बाद अधिकारियों ने 20 करोड़ रुपए की राशि का भी तत्काल भुगतान कर दिया। लेकिन जब गड़बड़ी पकड़ी गई तो मामले में प्रतिदिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है।
अमानक को मानक बनाने के लिए लगाया छन्ना
घोटालेबाज अधिकारी अमानक तुवर दाल का मामला प्रकाश में आने के बाद भी उसे मानक बनाने की फिराक में थे। नान एफएक्यू क्वालिटी के होने की वजह से इसका भुगतान रोक दिया गया जांच के दौरान जब यह बात सामने आई कि इस अमानक दल का भुगतान नहीं हो सकता तो आनन-फानन में समितियों से यह कहा गया कि वे छन्ना लगाकर अमानक फसल को मानक बनाने का प्रयास करें। ऐसा करके अमानक उपज के भुगतान के लिए कवायद की गई।
भुगतान के लिए ऐसे किए आदेश
सूत्रों के अनुसार दलहन का भुगतान रोके जाने से किसान आक्रोशित हो उठे। किसानों को मनाने के लिए मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कारपोरेशन के प्रबंध संचालक ने 4 सितंबर 2017 को मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के प्रबंध संचालक को पत्र लिखकर यह आग्रह किया कि वह जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित करें कि खरीदी गई अमानक यानी नान एफएक्यू क्वालिटी की अरहर को एफएक्यू क्वालिटी का बनाने के लिए छन्ना आदि लगाकर उसका अपग्रेडेशन करें। अपग्रेडेशन होने से एफएक्यू क्वालिटी की अरहर को कॉरपोरेशन स्वीकार कर उसका भुगतान करेगा।
आंकडों में समझें
कुल खरीदी 19790 मीट्रिक टन
समर्थन मूल्य पर कीमत करीब 80 करोड़
जांच में नान एफएक्यू पाई गई 4055 मीट्रिक टन
सर्मथन मूल्य पर कीमत करीब 20 करोड रुपये
यहां मिला अमानक स्टॉक
जिले में कुल 163 स्टॉक का निरीक्षण
अमानक पाए गए 33
करेली में 87 में से 8
गाडरवारा में 54 में से 15
नरसिंहपुर में 11 में से 2
और गोटेगांव में 11 में से 8

Hindi News / Jabalpur / corruption in MP- यहां 20 करोड़ रुपए में अधिकारियों ने खरीदी सड़ी तुवर दाल, सच जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.