भाजपा विधायक की शिकायत
जबलपुर उत्तर मध्य के भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने अपनी शिकायत में कहा है कि सीरीज का कंटेंट बेहद आपत्तिजनक है जिसे तुरंत हटाया जाना चाहिए। विधायक ने आगे शिकायत में मांग की कि ‘सीरीज के कुछ एपिसोड में छोटे बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दिखाया गया है जो की गैरकानूनी है और समाज को बर्बाद करने वाला है। इसके लिए एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।’ अभिलाष पांडे ने बताया कि वह इस सीरीज को बंद करवाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार को पत्र भी लिखेंगे। वहीँ, मदन महल पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच करेंगे और अगर सीरीज में कोई भी आपत्तिजनक कंटेंट मिला तो वह इसके मेकर्स के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे।
यह भी पढ़ें
पूर्व मंत्री के रवाना होने से पहले भाजपा नेत्री के घर के पास चली गोली, मचा हड़कंप